#विविध
March 3, 2025
हिमाचल: घात लगाए बैठा था तेंदुआ, टैक्सी पार्क कर निकले चालक पर टूट पड़ा
शिमला की घटना, लोगों ने वन विभाग से लगाई गुहार
शेयर करें:

शिमला। टैक्सी ड्राइवर को नहीं पता था कि रात के अंधेरे में मौत उसके पीछे घात लगाकर बैठी है। उसने टैक्सी पार्क कर जैसे ही घर की ओर कदम बढ़ाए कि पीछे से तेंदुए ने हमला बोल दिया। लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तेंदुए का मुंह पकड़ लिया और किसी तरह अपनी जान बचाई।
बीती रात की यह घटना शिमला के लालपानी क्षेत्र में दाड़नी का बगीचा के पास हुई। इस इलाके में पहले भी तेंदुए के हमले हो चुके हैं, लेकिन वन विभाग अभी तक उसे पकड़ नहीं पाया है।
टैक्सी चालक मनोज कुमार ने रात करीब 11 बजे पेश अपनी गाड़ी को घर से कुछ दूरी पर पार्क किया। जैसे ही वह गाड़ी से बाहर उतरा तो कुछ कदम बाद तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें : खेत में घास काट रही थी महिला, ऊपर आ गिरी बेकाबू कार; मौके पर स्वर्ग सिधारी
मनोज ने बताया कि तेंदुए ने उसकी टांग पर हमला कर दिया। इसके बाद मनोज ने तेंदुए को गर्दन से पकड़ा तो उसने मनोज की छाती पर पंजा मारा। इससे उसके कपड़े फट गए। तेंदुआ उसे घसीटने की कोशिश कर रहा था।
रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। मनोज ने कहा कि यह अच्छा रहा कि शोर-शराबा सुनकर तेंदुआ भाग गया, नहीं तो उसकी जान पर बन आती।
यह भी पढ़ें : ट्रैकिंग के लिए हिमाचल आए 5 रेजिडेंट डॉक्टर्स लापता, तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुए के हमले हो चुके हैं। वन विभाग की टीम हर बार मौका मुआयना करने आती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।