#विविध
May 11, 2025
हिमाचल के शहीद पवन का राजौरी स्थित ऑफिस भी हुआ था तबाह, भयावह तस्वीरें आई सामने
दरवाजे खिड़कियां टूटीं, दीवारों पर गोलियों के निशान फर्श पर बिखरा मलबा
शेयर करें:
शाहपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला का जवान सूबेदार मेजर पवन शनिवार सुबह पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गया था। आज उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। इसी बीच हिमाचल के इस वीर जवान के रजौरी स्थित ऑफिस की तस्वीरें सामने आई है। यह तस्वीरें रूक कंपाने वाली हैं।
सामने आई तस्वीरें वहां की भयावहता को साफ साफ दर्शा रही हैं। पाकिस्तान की गोलीबारी से शहीद सूबेदार मेजर पवन के ऑफिस का जो हाल हुआ है, उसको देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीमा पर तैनात हमारे जवान हर दिन किस तरह की परिस्थितियों से गुजरते हैं। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि ऑफिस का दरवाजा टूट चुका है। दिवारों पर इतने बड़े छेद हो गए हैं कि उसमें से एक आम इंसान आसानी से निकल सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर पहुंची शहीद पवन जरियाल की पार्थिव देह, मां-पत्नी बेसुध; पिता हुए निशब्द
दरवाजों और खिड़कियां पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। दीवारों पर गोलियों के निशान और दरारें दिख रही हैं। फर्श पर हर तरफ बिखरा मलबा वहां के दर्दनाक मंजर को बयां कर रहा है। पाकिस्तानी गोलीबारी से शहीद पवन कुमार के राजौरी स्थित कार्यालय में सिर्फ पवन कुमार के नाम की पट्टिका ही रह गई है, बाकी सब कुछ तबाह हो चुका है। छतों और दीवारों पर गोलियों के छर्रे दिख रहे हैं। दरवाजे खिड़कियां पूरी तरह से उखड़ गए हैं। ऑफिस का सारा फर्नीचर भी नष्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक संघर्ष में हिमाचल का जवान शहीद, J&K के राजौरी में थे तैनात
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पवन कुमार के इस राजौरी स्थित ऑफिस में बीते रोज शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हमला हुआ था। पाकिस्तान की ओर से अचानक से गोलीबारी की गई। जिस समय यह हमला हुआ, उस समय सूबेदार मेजर पवन कुमार अपने ऑफिस में ही मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: तनाव के बीच श्रीनगर से हिमाचल के छात्रों को घर पहुंचाएगी HRTC, स्पेशल ऑपरेशन चलाया
बता दें कि सूबेदार मेजर पवन जरियाल शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे के करीब शहीद हुए थे। आज उनकी पार्थिव देह उनके गांव पहुंचाई गई। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पवन जरियाल की दो माह बाद ही रिटायरमेंट थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।