#हिमाचल

May 11, 2025

तनाव के बीच श्रीनगर से हिमाचल के छात्रों को घर पहुंचाएगी HRTC, स्पेशल ऑपरेशन चलाया

CM सुक्खू के निर्देश पर HRTC ने चलाया विशेष मिशन, 40 छात्र लौटेंगे अपने घर

शेयर करें:

Himachal Students

शिमला। जम्मू-कश्मीर के हालात तनावपूर्ण हैं और ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने वहां पढ़ रहे अपने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को जैसे ही छात्रों के परिजनों की ओर से अपील मिली, सरकार ने तुरंत एचआरटीसी को निर्देश दिए कि बच्चों को सुरक्षित हिमाचल पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

 

पठानकोट बना रेस्क्यू सेंटर


HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा खुद पठानकोट पहुंच गए हैं और पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। यहां से जम्मू भेजी गई एक विशेष बस 40 छात्रों को लेकर शाम सात बजे वापसी यात्रा शुरू करेगी। ये सभी छात्र श्रीनगर में विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में सीजफायर के बाद अब कश्मीर मुद्दे पर होगी चर्चा- ट्रंप ने किया नया दावा

 

पांच शटल बसों का इंतज़ाम


सरकार ने इस अभियान को ज़मीनी स्तर पर भी मजबूत बनाया है। पठानकोट से जसूर तक पांच शटल बसें चलाई जा रही हैं, ताकि जो भी हिमाचली नागरिक जम्मू से लौट रहे हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से अपने घर तक पहुंचाया जा सके। हालांकि बसें जसूर तक ही जाएंगी और वहां से आगे की यात्रा स्थानीय स्तर पर करवाई जाएगी।

 

हर ज़िले के छात्र लौटेंगे घर


श्रीनगर से लौट रहे 40 छात्रों में सबसे ज्यादा 17 छात्र कांगड़ा से हैं। इनके अलावा मंडी के 4, हमीरपुर के 5, सिरमौर के 4, सोलन और बिलासपुर से 2-2, और ऊना, कुल्लू व लाहुल से 1-1 छात्र हैं। यह सूची बताती है कि राज्य के लगभग हर कोने से छात्र श्रीनगर में पढ़ाई के लिए गए थे।

 

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में कश्मीरी ने स्टेटस पर लगाया पाक का झंडा, 1 साल से रखी थी नजर- पुलिस तक पहुंची बात

HRTC को जिम्मेदारी

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छात्रों की चिंता सामने रखी थी। उनकी इस अपील पर मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए HRTC को जिम्मेदारी सौंपी और केवल 24 घंटे के भीतर छात्रों की वापसी का रास्ता तैयार हो गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख