#विविध
April 16, 2025
हिमाचल: पेंशन नहीं मिलने पर गुस्साए HRTC के पेंशनर्स, 21 को बनेगी हल्लाबोल की रणनीति
बोले- खाली जेब में घर चलाना मुश्किल
शेयर करें:
शिमला। अप्रैल महीने के 16 दिन बीतने के बाद भी HRTC के 8 हजार पेंशनरों के खाते में रकम नहीं आई। यह उनके लिए हर माह का हाल है। कई बुजुर्ग पेंशनर्स तो दवाओं के भी मोहताज हो गए हैं। अब गुस्साए पेंशनर्स ने 21 अप्रैल को HRTC प्रबंधन के खिलाफ हल्लाबोल की रणनीति बनाने का ऐलान कर दिया है।
HRTC प्रबंधन ने मुंह फेरा
उधर, HRTC प्रबंधन ने पेंशनरों की तकलीफों से मुंह फेर लिया है। पेंशनरों के संगठन बार-बार HRTC प्रबंधन से समय पर पेंशन देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन निगम की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ई-बसों के ऑर्डर देकर फंसी HRTC, सप्लाई में देरी की भरपाई अब डीजल बसों से होगी
इसका नतीजा यह कि पेंशन के मुद्दे पर अब पेंशनर्स के दोनों संगठन HRTC के खिलाफ एक हो गए हैं। उन्होंने संयुक्त संगठन बनाया है, जो 21 अप्रैल को संयुक्त रूप से बैठक का आंदोलन की रणनीति बनाएगा।
सब्र का बांध टूटा
HRTC पेंशनर्ज कल्याण संगठन का कहना है अप्रैल की 16 तारीख बीत गई। लेकिन पेंशन नहीं आई। अब सब्र का बांध टूट गया है। HRTC मुख्यालय से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: टूरिस्ट सीजन से पहले अकेले कुल्लू में मिले 6 जर्जर पुल, अब सबकी होगी जांच
मजबूरन संगठन ने 21 को शिमला में बैठक कर पेंशन को लेकर भावी आंदोलन की रणनीति तैयार करने का फैसला किया है। HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच भी मई में आर-पार की लड़ाई छेड़ने के मूड में है, क्योंकि पेंशनर अब परेशान हो गए हैं।
कोर्ट जाने पर मजबूर न करें
पेंशनर्स यूनियन का कहना है कि HRTC प्रबंधन उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर कर रही है। हाईकोर्ट में पहले ही इससे जुड़े कई मामले पेंडिंग हैं। अब अगर पेंशनर्ज कोर्ट गए, तो ब्याज सहित पूरा पैसा निगम को देना होगा। HRTC के कई पेंशनरों को अभी तक पेंशन ही नहीं लगी है। निगम प्रबंधन को पेंशनर्स को पेंशन देना शुरू करना चाहिए। यूनियन के नेता इस मामले को जल्द ही डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के सामने उठाने की भी सोच रहे हैं।