#विविध

November 5, 2025

हिमाचल HC ने पैसों के लेकर सुक्खू सरकार को फिर लगाई फटकार, दे डाली बड़ी वॉर्निंग

आदेश का पालन न करने पर कंटेम्प्ट की चेतावनी

शेयर करें:

 himachal high court,

शिमलाहिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए कहा है कि न्यायपालिका के लिए आवंटित बजट का भुगतान न होना अदालतों के सामान्य कामकाज को प्रभावित कर रहा है।

10 करोड़ का ड्राफ्ट लेकर कोर्ट में हो पेश

कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वित्त सचिव स्वयं 10 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट लेकर 13 नवंबर को अदालत में पेश हों, अन्यथा राज्य सरकार के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट (अवमानना) की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सयदि राशि अदालत में जमा कर दी जाती है, तो वित्त सचिव की उपस्थिति आवश्यक नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी समारोह में 50 साल के शैतान ने की मासूम से नीचता, पुलिस तक पहुंचा मामला

हाईकोर्ट ने खुद लिया था सुओ मोटो संज्ञान

इस मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने वर्ष 2023 में जनहित याचिका के रूप में स्वत: संज्ञान (Suo Motu) लिया था। कोर्ट ने पाया कि रिटायर्ड जजों और न्यायालय प्रशासन से संबंधित खर्चों के भुगतान में लगातार देरी की जा रही है।

पुरानी अवधि का भुगतान लटका

सुप्रीम कोर्ट पहले ही निर्देश दे चुका है कि रिटायर्ड जजों को आंध्र प्रदेश मॉडल के अनुसार वित्तीय लाभ दिए जाएँ, और यह व्यवस्था 1 अक्टूबर 2014 से लागू मानी जाएगी। लेकिन हिमाचल सरकार ने इसे 14 मई 2025 की अधिसूचना से लागू किया, जिससे पुरानी अवधि का भुगतान अधर में लटक गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी अफसरों के आवास से निकली लपटें, महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहला इलाका

सरकार पर 10 करोड़ रुपए का बकाया

कोर्ट के मुताबिक, हाईकोर्ट को आवंटित धनराशि अभी तक जारी नहीं की गई है।

 

  • 6.88 करोड़ प्रशासनिक खर्चों के लिए बकाया हैं
    4.07 करोड़ नए वाहनों की खरीद के लिए लंबित हैं।
  • कुल मिलाकर सरकार पर 10 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है।

नए न्यायाधीशों की नियुक्ति पर भी रोक

अदालत ने यह भी पाया कि सरकार ने 7 नए जिला न्यायाधीशों और 39 सिविल जजों की अदालतों की स्थापना के प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की। वित्त विभाग हर बार वित्तीय संसाधन नहीं हैं का हवाला देकर इस पर रोक लगा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी के निकले प्राण- बेटी कर रही थी ड्राइविंग

एडवोकेट जनरल ने दी सफाई

राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल अनूप रत्न पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि मामला संवेदनशील है, इसलिए अंतिम निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजा गया है। इस पर अदालत ने नाराज़गी जताई और कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों के आदेशों की अनदेखी कर रही है।

सरकार के तर्कों को खारिज किया

कोर्ट द्वारा नियुक्त सीनियर एडवोकेट नीरज गुप्ता (अमिकस क्यूरी) ने दलील दी कि राज्य सरकार ने खुद तो मंत्रियों और विधायकों की सैलरी बढ़ा दी, लेकिन न्यायपालिका के बकाए भुगतान रोक दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर न्यायिक स्वतंत्रता पर प्रहार है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायमूर्ति रंजन शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि न्यायपालिका के बजट और खर्च को रोकना न्यायिक कार्य में हस्तक्षेप है, जो कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट एक्ट, 1971 की धारा 2(c), 2(i) और 3(i) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख