#विविध

November 22, 2025

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की लाडली आस्था आज बनेगी दुल्हन, IAS सचिन संग लेगी सात फेरे

3 किलोमीटर दूर से आएगी बारात, सीएम सुक्खू सहित कई नेता होटल पहुंचे

शेयर करें:

Deputy CM daughter wedding

ऊना। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपनी इकलौती बेटी की शादी करने जा रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री की शादी आज भव्य समारोह के साथ होगी। जिसमें परिवार सहित राजनीति और उद्योग जगत के कई लोग शामिल होंगे। यह शादी समारोह ऊना जिले में धर्मशाला.चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुलमोहर ग्रैंड होटल बहडाला में आयोजित की जा रही है। जहां सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

आईएएस अधिकारी से हो रहा विवाह

डॉ. आस्था आज IAS अधिकारी सचिन शर्मा के साथ सात फेरे लेंगी। हरियाणा के गुरुग्राम के जहाजगढ़ गांव के रहने वाले सचिन शर्मा हिमाचल कैडर के अधिकारी हैं और फिलहाल SDM अंब के पद पर तैनात हैं। डॉ आस्था शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। शूटिंग में वह स्टेट जूनियर ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और यूके से ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं।

 

 

यह भी पढ़ें: टूट गया वायु सेना का अफसर जोड़ा, हिमाचल ने खो दिया एक और बहादुर बेटा

बारात आरआर रेजीडेंसी से रवाना

दूल्हा पक्ष दिल्ली से ऊना पहुंच चुका है। बारात आरआर रेजीडेंसी होटल से निकाली जाएगी, जो गुलमोहर ग्रैंड होटल से लगभग तीन किलोमीटर दूर है। बारात स्वागत के लिए होटल परिसर में विशेष मंच और पारंपरिक हिमाचली स्वागत की तैयारी की गई है। इस शादी समारोह में 500 से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

हल्दी और संगीत ने जमाई महफ़िल

विवाह से एक दिन पूर्व शुक्रवार शाम हल्दी की रस्म और रात को संगीत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पंजाबी गायिका मन्नत नूर ने प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। डॉ. आस्था और सचिन दोनों ने भी मंच पर डांस कर मेहमानों का मन मोह लिया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गड्ढे में धंसा स्कूल बस का टायर, बाल-बाल बची 8वीं की छात्रा, NHAI पर भड़के मंत्री: 

सीएम सुक्खू सहित यह नेता पहुंचे

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री की शादी समारोह में हिमाचल के सीएम सुक्खू सहित कई राजनीति हस्तियां पहुंचेगी। सीएम सुक्खू, पूर्व कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल शादी समारोह के लिए होटल में पहुंच चुके हैं। इस शादी में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व सीएम शांता कुमार, जयराम ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल के अलावा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी शादी समारोह में शामिल होंगे। 

 

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के बागवानों को मालामाल कर रहा जापानी फल, सेब-आनार से कम आ रहा खर्च

पिता के घर से होगी विदाई

वैवाहिक रस्में होटल परिसर में होंगी, जबकि डॉ. आस्था की विदाई डिप्टी सीएम के गोंदपुर जयचंद स्थित आवास से होगी। परिवार ने इस मौके पर परंपरा और सादगी दोनों का संतुलन बनाया है। हिमाचल प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक जगत के लिए यह विवाह आज का प्रमुख आकर्षण बना हुआ है, जहां नई पीढ़ी के दो प्रतिष्ठित चेहरे एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

नोट: ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख