#विविध
December 1, 2025
CM सुक्खू का कबूलनामा: गंभीर आर्थिक संकट है, विधायक निधि जारी करने में टाइम लगेगा
समझें कितनी खराब है हिमाचल की आर्थिक स्थिति
शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने, तीन साल का वक्त बीतने को है। इन तीन सालों में हिमाचल के लोगों ने बहुत कुछ बदलते देखा होगा मगर एक चीज जो नहीं बदली, वो है ये बयान- "हिमाचल प्रदेश इस समय बेहद गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है और सरकार के पास वित्तीय संसाधन सीमित हैं।
अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी लाइन को दुहराया है और अपने बयान से ये स्पष्ट कर दिया है कि MLA LAD फंड यानी विधायक क्षेत्र विकास निधि का पैसा अभी नहीं जारी किया जाएगा।
गौर रहे कि बीते शनिवार को विधानसभा में विधायक निधि को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हुआ था। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस विषय पर अपनी बात रखते हुए सदन में कहा था कि मुख्यमंत्री बजट में घोषणा करते हैं कि विधायक निधि बढ़ा देंगे। लेकिन महीनों से विधायक निधि का पैसा जारी नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम रुके पड़े हैं।
इसी बात का जवाब देते हुए आज सोमवार को मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विधायक को अपने इलाके में विकास करने के लिए पैसा मिलना उसका हक है, CM सुक्खू का कबूलनामा: गंभीर आर्थिक संकट है, विधायक निधि जारी करने में टाइम लगेगा उन्होंने ये भी कहा कि इस महीने भी शायद विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन और भत्ता नहीं मिलेगा।
⦁ भारी कर्ज: पिछली सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का वेतन और पेंशन बकाया छोड़ा, जिसे चुकाना जरूरी है।
⦁ वित्तपोषण की कमी: केंद्र सरकार ने कर्ज और ग्रांट कम कर दी, जिससे पैसा और कम हो गया।
⦁ बजट पर असर: 2024-25 के बजट का करीब 20% पुराने कर्ज और ब्याज चुकाने में जाता है, वेतन-पेंशन पर भी ज्यादा खर्च होता है।
⦁ निवेशकों की कमी: खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और कौशल की कमी के कारण निवेशक यहां कम आते हैं।