#विविध

April 26, 2025

पहलगाम घटना के बाद हिमाचल की सरहद अलर्ट मोड पर, हर संदिग्ध पर पैनी नज़र- हाई अलर्ट जारी

जेएंडके बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त तेज़, हथियारबंद जवान तैनात

शेयर करें:

Himachal Border Alert

चंबा। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में भी खुफिया सन्नाटा गूंज उठा है।राज्य की जम्मू-कश्मीर से सटी करीब 216 किमी लंबी सीमा अब हाई अलर्ट पर है। लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। संवेदनशील बिंदुओं पर गश्त बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पहचान गहनता से जांची जा रही है।

दारचा से संसारीनाला तक — जवानों की पैनी नज़र

हिमाचल पुलिस की दारचा स्थित अस्थायी चौकी पर तैनात जवानों को पूरी तरह हथियारबंद किया गया है। शिंकुला पास से जांस्कर की ओर जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।  संसारीनाला चेकपोस्ट, जो जम्मू-कश्मीर सीमा से लगा हुआ है, वहां हर वाहन और व्यक्ति की पहचान अनिवार्य कर दी गई है। बिना वैध आईडी के किसी को भी हिमाचल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा।

 

यह भी पढ़ें : ठेकेदारों को अगले 5 दिन में होंगे सारे लंबित भुगतान; सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश

चंबा में भी हाई अलर्ट, ITBP और IRB की तैनाती

चंबा जिला भी अलर्ट मोड में है। यहां पुलिस के साथ ITBP और IRB की बटालियनें भी तैनात कर दी गई हैं। बॉर्डर की हर चेकपोस्ट चौकस कर दी गई है और अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा चुकी है।

लोगों से अपील: संदिग्ध दिखे तो तुरंत जानकारी दें

लाहौल की अंतिम पुलिस चौकी तिंदी से लेकर तांदी और संसारीनाला तक जगह-जगह गश्त तेज़ कर दी गई है। लाहौल-स्पीति के डीएसपी राज कुमार ने कहा है कि पूरा जिला अलर्ट पर है और तांदी-संसारी रोड पर लगातार पेट्रोलिंग हो रही है। पर्यटन स्थलों सिस्सू, कोकसर और जिस्पा में भी पुलिस हथियारों से लैस रहकर सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सोने की तैयारी में था परिवार, बेटे को लगा करंट का झटका और निकल गए प्राण

हथियारों से लैस गश्त, एक इंच भी चूक नहीं

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि जिला पूरी तरह अलर्ट पर है, और बॉर्डर एरिया में तैनात सभी बल लगातार समन्वय में हैं। लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर नजर पड़े तो बिना देर किए पुलिस को जानकारी दें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख