#विविध
April 12, 2025
बॉर्डर पर आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुआ हिमाचल का एक और बेटा, इलाके में पसरा मातम
शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अखनूर में हुई मुठभेड़
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश का एक और बेटा देश के दुश्मन आतंकियों से भारत की सरहद की रक्षा करता हुआ शहीद हो गया है। भारतीय सेना में जेसीओ कुलदीप चंद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। उनकी शहादत की खबर सुनकर हमीरपुर जिले के कोहलवीं गांव में मातम छा गया है।
सेना के हवाले से कहा गया है कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार देर शाम सीमा पार से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। कुलदीप के नेतृत्व में सेना के तीन जवानों की टीम ने उन्हें चुनौती दी तो आतंकियों ने फायर खोल दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में टूटा 5 दशक पुराना पुल: सीमेंट भरे ट्रक का लोड नहीं सह पाया- हुआ ये अंजाम
कुलदीप चंद ने आतंकियों का अंतिम दम तक सामना किया। उन्होंने बहादुरी से मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। कुलदीप की टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया, लेकिन खुद भी जख्मी हो गए।
मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है। गंभीर रुप से घायल कुलदीप चंद को तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। घुसपैठ की सूचना पर भारतीय सेना बॉर्डर एरिया के कई जगह पर अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट ने पूछा- जुर्माना लेकर कितने अवैध निर्माण को वैध किया? सरकार से मांगे आंकड़े
कुलदीप हमीरपुर जिले के नादौन के गलोड़ के पास कोहलवीं गांव के रहने वाले थे। वे सेना की 9 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते लिखा कि जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी सैनिक जेसीओ कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। वे आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।