#विविध
June 20, 2025
हिमाचल का होनहार: 1 लाख की स्कूटी पर लगाया 14 लाख का नंबर- पूरे देश में चर्चा
डिजिटल नीलामी में खरीदा HP21C-0001
शेयर करें:
हमीरपुर। शौक बड़ी जी है भाई साहब। ये हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी वजह है और वो वजह है हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आई ये खबर। जहां एक युवक ने मात्र 1 लाख की स्कूटी के लिए लाखों रुपए की नंबर प्लेट खरीद दी।
बता दें कि हमीरपुर के संजीव कुमार पुत्र बनारसी दास ने महज़ एक लाख रुपये की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में वीआईपी वाहन नंबर खरीदा है। उन्होंने यह खास नंबर HP21C-0001 परिवहन विभाग की ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिए हासिल किया। खास बात यह है कि इस नंबर को पाने के लिए केवल दो लोगों ने बोली में भाग लिया, लेकिन संजीव कुमार की ऊंची बोली ने उन्हें यह यूनिक नंबर दिला दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में वाहनों को बिना रोके कट रहे चालान, फास्टैग से हो रही पकड़- सरकार ने 3 महीने में कमाए करोड़ों
संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें यूनिक और स्पेशल नंबर रखने का शौक है। उन्होंने कहा कि शौक की कोई कीमत नहीं होती। जब आपको कुछ खास चाहिए होता है तो आप रुकते नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्होंने यह नंबर अपनी नई स्कूटी के लिए खरीदा है, जो क़रीब 1 लाख रुपये की है। लेकिन नंबर की कीमत उससे कहीं ज़्यादा पूरे 14 लाख रुपये बनी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिप्टी CM और विधायक को खुलेआम धमकी- FIR दर्ज, माहौल हुआ तनावपूर्ण
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अब तक का सबसे महंगा टू-व्हीलर नंबर हो सकता है। सरकार को इस प्रक्रिया से बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के सीधे 14 लाख रुपये की आमदनी हुई है, जो पूरी राशि सरकार के राजस्व खाते में जमा हुई है। यह डिजिटल ई-गवर्नेंस के जरिए राजस्व एकत्र करने का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।
संजीव कुमार के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कोई इसे दिखावे की दौड़ कह रहा है, तो कई लोग इसे नई सोच और डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का प्रतीक मान रहे हैं। हमीरपुर के गली-मोहल्लों और चाय की दुकानों तक इस वीआईपी नंबर की चर्चा हो रही है।