#विविध

December 26, 2025

हिमाचल : बेटी को लेकर घर से भागी महिला- तलाश में भटक रहा पति, पहले भी कर चुकी है कांड

2018 में भागी पत्नी, 2019 में बेटी हुई, अब फिर लापता

शेयर करें:

missing child

हमीरपुरहिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी एक परिवार की नहीं बल्कि एक पिता के टूटते हुए भरोसे और तड़पते हुए दिल की कहानी है। यहां एक पति अपनी पत्नी और नन्ही बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। बेटी से बिछड़ने का दर्द और पत्नी के साथ रिश्तों में आई लगातार दरार ने उसे अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया है। पीड़ित पति का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है और अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि वह खुद को संभाल नहीं पा रहा।

2018 में घर छोड़कर गई थी पत्नी

पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2018 में उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। उस समय पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद उसे लुधियाना से बरामद किया था। मामला तब किसी तरह सुलझा और दंपति दोबारा साथ रहने लगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम: सात जिलों में अलर्ट जारी, पहाड़ों पर बारिश- बर्फबारी के आसार

2019 में बेटी का जन्म, फिर शुरू हुआ तनाव

साल 2019 में दोनों की बेटी का जन्म हुआ, जिसे पिता अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बताता है। लेकिन इसके बाद भी दांपत्य जीवन में शांति नहीं आई। पति का आरोप है कि बीते ढाई सालों से उसे लगातार परेशान किया जा रहा है, मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया गया कि कई बार उसे जहर खाने जैसे ख्याल तक आने लगे।

22 दिसंबर से पत्नी और बेटी लापता

पीड़ित ने बताया कि 22 दिसंबर को उसकी पत्नी बेटी को लेकर घर से निकली और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटी। तब से दोनों का फोन स्विच ऑफ है और किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है। न रिश्तेदारों को कुछ पता है, न जान-पहचान वालों को।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 5 साल में 9 बार दी परीक्षा, फिर भी पास नहीं हुए 10वीं 12वीं के 80 छात्र

मुझे कुछ नहीं चाहिए

आंखों में आंसू और आवाज में टूटन लिए पति ने कहा कि उसे अब किसी तरह का विवाद नहीं चाहिए। उसकी बस एक ही गुहार है कि मुझे मेरी बेटी वापस दे दो, मुझे कुछ और नहीं चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : दिल्ली जा रहे CM सुक्खू, खाली मंत्री पद-जिलाध्यक्षों पर होगी चर्चा, कांग्रेसी गलियारों में बढ़ी हलचल

 

उसने समाज, प्रशासन और आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उसकी पत्नी या बेटी के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो तुरंत संबंधित व्यक्ति या पुलिस को सूचित करें।

जनता और प्रशासन से मदद की गुहार

पीड़ित का कहना है कि वह लगातार पुलिस और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। उसने उम्मीद जताई है कि समाज और प्रशासन की मदद से उसकी बेटी सुरक्षित वापस मिल सकेगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख