#विविध

January 29, 2026

खबर का असर : शादी से पहले उड़ गई थी घर की छत, वायरल वीडियो से मिल रही मदद

4-5 फरवरी को होनी है दोनों बेटियों की शादी

शेयर करें:

Family Seeks Help Storm Destroys Home 2 brides bilaspur news 4 himalayan video

बिलासपुर। कुछ दिन पहले बनाई गई हमारी एक छोटी-सी कोशिश ने बड़े बदलाव की नींव रख दी। जिस पीड़ा को हमने news4himalayan ने कैमरे के सामने रखा, उसे ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, महसूस किया और आगे बढ़कर हाथ थामा। सैकड़ों शेयर, अनगिनत दुआएं और लोगों की संवेदना ने मिलकर एक गरीब परिवार की बेटी के विवाह में आ रही लगभग सारी अड़चनों को दूर कर दिया।

₹51,000 की आर्थिक मदद

हमारी वीडियो का असर इतना हुआ कि मैत्री कन्या विवाह (प्रोजेक्ट संख्या 40–2026) के अंतर्गत मैत्री संस्था के कार्यकारी सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर परिवार की स्थिति का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने विवाह कार्य को निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।

 

Bilaspur News

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कई साल डॉक्टर बोलते रहे 'कुछ नहीं है', अब शरीर में फैला कैंसर- लाचार रोहित ने मांगी मदद

बारिश ने मचाई तबाही

दरअसल, मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले का है। उपमंडल स्वारघाट के तहत आती ग्राम पंचायत कुटेला के काथला गांव में 25 जनवरी की रात को हुई बारिश ने संजय पाल और उनके परिवार को बहुत ही बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फैक्ट्री में लगी आ.ग, अंदर फंसे 175 कर्मचारी- चीखों से दहला पूरा इलाका

दो बेटियों की शादी

उस घर में जहां दस दिन के बाद दो बेटियों की शादी होनी थी। ससे पहले कुदरत का ऐसा कहर टूटा कि सिर के ऊपर से छत ही उड़ गई। शादी के लिए इक्कट्ठा किया हुआ सारा सामान,  राशन, कपड़े और लहंगे तक बारिश में भीगकर बर्बाद हो गया।

news4Himalayan ने की पहल

news4Himalayan से हुई बातचीत में संजय पाल ने बतायाकि उनके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। जिसमें से दो बेटियों की शादी 4-5 फरवरी को होनी- जो कि पहले से तय है। ऐसे वक्त में जब तूफ़ान आया तो छत के उड़ जाने के बाद परिवार के लोग खुद को बचाते हुए बाहर आ गए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाबी युवकों से मिला ढेर सारा चिट्टा : पुलिस ने नाके पर रंगे-हाथों दबोचे दोनों

बर्बाद हुआ शादी का सामान

शादी का सारा जरूरी सामान बारिश में भीगकर किसी काम का नहीं रहा। इसलिए news4Himalayan ने संजय पाल से बात कर के उनका गूगल पे नंबर कन्फर्म किया और लोगों को मदद की अपील करते हुए साझा किया।

 

वीडियो का असर इतना हुआ कि लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार इस परिवार की मदद के लिए हाथ जरूर बढाए। हमने अपनी तरफ से इसकी पहल कर दी है और अभी कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है- इसलिए समय रहते डोनेट करे।  इस वीडियो को शेयर करें और इंसानियत को जिंदा रखें। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख