#विविध

February 22, 2025

हिमाचल : नविवाहिता का उजड़ा सुहाग, जल्द घर आने वाला है नन्हा मेहमान

अप्रैल में अंकित की शादी को होना था साल

शेयर करें:

Sirmaur news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उपमंडल संगडाह में एक नविवाहिता का सुहाग उजड़ गया है। दुखद बात तो यह है कि महिला प्रेग्नेंट है और जल्द ही वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। मगर बच्चे ने जन्म से पहले ही अपने पिता को खो दिया है।

नविवाहिता का उजड़ा सुहाग

दोनों की शादी को अभी दो महीने बाद एक साल होने वाला था। व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी बेसुध हो गई है और पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। जबकि, पूरे इलाके में माहौल गमगीन है। परिवार की बेबसी देखकर हर किसी की आंखे नम हैं। जिस घर में परिजन बच्चे की किलकारियां सुनने का इंतजार कर रहे थे। उसी घर में आज रोने की आवाजें आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बर्फ में दोस्त के साथ मौज-मस्ती करने गया था शख्स, ऊपर गिर गया हिमखंड

पेट दर्द ने ली व्यक्ति की जान

बताया जा रहा है कि व्यक्ति को करीब दो महीने पहले पेट में तेज दर्ज उठा था। जिसके बाद से वो अस्पताल में उपचाराधीन था और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। मगर बीते कल उसने उपचार के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

स्कूल में TGT था अंकित

मृतक की पहचान 35 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है- जो कि कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला था। अंकित संगड़ाह के राजकीय उच्च विद्यालय कुफ्फर कायरा में TGT(मेडिकल) के पद पर कार्यरत था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनकी भक्तों के भोजन ग्रहण करने के बाद होती है पूजा

दो महीने से चल रहा था इलाज

जानकारी के अनुसार, दिसंबर में अंकित को स्कूल में अचानक तेज पेट दर्द होना शुरू हुई। अंकित के साथी उसे प्राथमिक उपचार के लिए बोगधार ले गए-वहां से दवाई दिलवाने के बाद वो लोग उसे उसके घर ज्वाली छोड़ आए। घर पर भी अंकित को पेट दर्द से आराम नहीं मिला तो परिजन उसे उपचार के लिए DMC लुधियाना ले गए।

अस्पताल में तोड़ा दम

DMC में डॉक्टरों ने अंकित को भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने बताया कि अंकित को पीलिया और पेट में पथरी है- जिससे पेट में संक्रमण बढ़ गया है। ऐसे में अंकित पिछले दो महीने से अस्पताल में ही उपचाराधीन था। मगर डॉक्टरों की कड़ी मशक्कत के बाद भी अंकित की जान नहीं बच पाई। दो महीने तक इलाज करवाने के बावजूद अंकित ने बीते कल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचली नेताओं को BJP हाईकमान देगा सरप्राइज, इस दिग्गज को मिलेगी कमान

शादी को नहीं हुआ था एक साल

बताया जा रहा है कि अंकित की शादी को अभी साल भी नहीं हुआ था। अंकित की बीते साल अप्रैल में शादी हुई थी और अब जल्द ही उनके घर पर नन्हा मेहमान आने वाला था। मगर बच्चे ने दुनिया में आने से पहले ही पिता का साया खोया दिया है। अंकित की मौत के बाद उसके भाई-बहन भी गहरे सदमे में हैं।

नहीं थम रहे आंसू

अंकित की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। अंकित की नविवाहिता को देखकर लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि अंकित एक होनहार शिक्षक और नेकदिल इंसान था। भगवान इस दुख की घड़ी में अंकित के परिवार को हिम्मत दे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख