#विविध

June 18, 2025

मोदी सरकार ने हिमाचल को भेजे 2006 करोड़, बरसात में हुए नुकसान की होगी भरपाई

गृहमंत्री कार्यालय की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी गई है

शेयर करें:

Modi Government Fund

शिमला। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से राहत मिली है। हिमाचल में साल 2023 में आई प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण के लिए 2,006.40 करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।

हिमाचल को केंद्र से मिली राहत

यह निर्णय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने लिया है। इस वित्तीय सहायता की जानकारी गृह मंत्रालय के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से साझा की गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेपर देने जा रहा था युवक, खाई में गिर गई बस- खुद की परवाह किए बिना कई लोगों को बचाया

मंत्रालय ने बताया कि यह राशि हिमाचल के उन क्षेत्रों में खर्च की जाएगी, जो 2023 में आई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए थे। यहां देखें गृह मंत्रालय की पोस्ट-

यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आया परिवार उजड़ा- पिता की हालत नाजुक, मां ने तोड़ा दम; दादा के सहारे अस्पताल में भर्ती 3 मासूम

हिमाचल ने मांगे थे 9,000 करोड़

गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने बीते साल आई आपदाओं के बाद केंद्र को 9,000 करोड़ रुपये की पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (PDNA) रिपोर्ट सौंपी थी। यह राशि राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण संपत्ति, सड़कों, पुलों और जल स्रोतों की मरम्मत के लिए मांगी गई थी। लेकिन उच्च स्तरीय समिति की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने सिर्फ 2,006.40 करोड़ की मदद मंजूर की, जो कुल मांग का लगभग 22 प्रतिशत है।

 

इससे पहले दिसंबर 2023 में भी केंद्र ने हिमाचल को 633.73 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की थी। इन दोनों राशियों को जोड़ने पर कुल राहत 2,640 करोड़ रुपये तक पहुंचती है, जो हिमाचल की वास्तविक जरूरत से काफी कम है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन ने भाई को दिया नया जीवन, परिवार छोड़ चुका था ठीक होने की उम्मीद

मदद के लिए खड़ी मोदी सरकार

गृह मंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर राज्य के साथ आपदा के समय बिना किसी भेदभाव के मजबूती से खड़ी रहती है। विशेष रूप से पर्वतीय राज्यों की आवश्यकताओं और भौगोलिक जटिलताओं को ध्यान में रखकर फैसले लिए जा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख