#विविध
September 20, 2025
धर्मशाला में शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी, धौलाधार की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर
पर्यटकों के चेहरों पर खुशी- दुकानदारों की भी कम हुई चिंता
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में अब मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। धौलाधार की ऊंची-ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी ने कांगड़ा घाटी और खासकर मैक्लॉडगंज, भागसू और नड्डी जैसे पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को दोगुना कर दिया है।
शुक्रवार सुबह जब स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने आसमान की ओर नजर डाली तो उन्हें धौलाधार की सफेद चादर ओढ़ी चोटियां साफ दिखाई दीं। इस नजारे ने पूरे क्षेत्र को सर्दियों के आगमन का अहसास करा दिया।
पहाड़ों पर गिरी हल्की बर्फ ने मैक्लॉडगंज और उसके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। स्थानीय लोग अब गर्म कपड़े, स्वेटर और कंबल निकालने लगे हैं। वहीं, पर्यटकों के लिए यह दृश्य किसी तोहफे से कम नहीं रहा। सुबह-सुबह सर्द हवाओं के बीच लोग धौलाधार की ओर कैमरों से नजारे कैद करते दिखे।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम तापमान में गिरावट जारी रहेगी। साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बर्फबारी सामान्य से पहले हुई है और आने वाले दिनों में मौसम और कड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 14 वर्षीय लड़की को जबरन शराब पिलाकर युवक ने किया मुंह काला, सहेली के घर गई थी
बर्फबारी ने स्थानीय कारोबार पर भी असर डाला है। दुकानदारों के अनुसार, सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों, मफलर, टोपी और दस्ताने की मांग में इजाफा हुआ है। वहीं, चाय, सूप और गरमा-गरम पकवान बेचने वालों की दुकानों पर भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। होटल और गेस्ट हाउस संचालक भी इससे उत्साहित हैं, क्योंकि बर्फबारी की खबर मिलते ही बाहरी राज्यों से बुकिंग बढ़ने लगी है।
पर्यटक इस बदलाव से खासे खुश नजर आए। दिल्ली से आए एक परिवार ने बताया कि वे पहली बार हिमाचल आए हैं और धौलाधार की बर्फीली चोटियों का नजारा देखकर उनकी यात्रा यादगार बन गई। वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि बर्फबारी से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ठंड बढ़ने से दैनिक जीवन पर कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी।