#विविध

July 6, 2025

हिमाचल में एक बार फिर फटा बादल- मलबे के सैलाब में बहे चार पुल, लोगों के चेहरों पर दोबारा लौटा डर

नाले में आई बाढ़- बहा ले गई बगीचे, खेत और बहुत कुछ

शेयर करें:

Mandi Cloud Burst

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह से मूसलधार बारिश जारी है, जिससे हालात और खराब हो गए हैं। भारी बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य प्रभावित हुए हैं, वहीं पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सिल्हबुधाणी में देर रात बादल फटने की एक और घटना सामने आई है।

मंडी में फिर फटा बादल

इस त्रासदी में ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन, बाग-बगीचे और फसलें बह गईं, हालांकि अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन के अनुसार, सिल्हबुधाणी पंचायत के कोरतंग गांव में एक स्थानीय नाले में अचानक बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें : दलाई लामा का 90वां जन्मदिन, बेहद खास है आज का दिन- धर्मशाला पहुंचे दुनियाभर से श्रद्धालु

नाले में आई बाढ़

इस नाले का तेज बहाव आसपास की उपजाऊ जमीन, फसल और बगीचों को अपने साथ बहा ले गया। गांववालों के अनुसार, ऐसी तेज आवाज और पानी का बहाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। बारिश के कारण अब गांव की कई सड़कें और संपर्क मार्ग कट गए हैं।

तीन फुटब्रिज और एक पक्का पुल भी बहा

इस हादसे में एक बस योग्य पुल के साथ-साथ तीन पैदल पुल (फुटब्रिज) भी पूरी तरह से बह गए हैं। इन पुलों के बहने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर और बीडीसी सदस्य कमला ठाकुर ने बताया कि गांव की अवसंरचना को भारी क्षति पहुंची है। खेत, बगीचे और निजी भूमि मलबे में समा चुकी है, जिससे ग्रामीणों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज होगी भारी से भारी बारिश, 3 जिलों में रेड और 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी

लोगों के चेहरों पर फिर डर

उधर, सराज क्षेत्र में भी तेज बारिश के कारण एक बार फिर लोगों के चेहरों पर डर लौट आया है। शनिवार को प्रशासन राहत कार्यों को तेज़ करने सराज पहुंचा था, लेकिन रविवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश ने बचाव अभियान को मुश्किल में डाल दिया है। सड़कों की मरम्मत और यातायात बहाल करना फिलहाल चुनौती बना हुआ है।

लोगों ने जाग कर काटी रात

प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट के चलते लोगों ने रातभर जागकर पहरा दिया। लगभग रात 2 बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जो सुबह होते-होते तेज हो गई। थक चुके लोग फिर से सावधानी बरतने को मजबूर हो गए, क्योंकि उन्हें बीते दिनों की त्रासदी अब तक झकझोर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : पानी में पति और छोटे बच्चे के साथ फंसी थी शिक्षिका, स्टूडेंट्स ने खुद की परवाह किए बिना बचाया

अब तक 55 लोग लापता

30 जून को मंडी जिले के सराज और आसपास के क्षेत्रों में आए बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद अब तक 18 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 55 लोग अभी भी लापता हैं। कई गांवों में मलबा अभी तक नहीं हटाया जा सका है। प्रशासन ने अब लापता लोगों की तलाश के लिए भारतीय सेना, NDRF और पुलिस की टीमें फिर से सक्रिय कर दी हैं।

हुआ करोड़ों का नुकसान

SDM पद्धर सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि जैसे ही बादल फटने की सूचना मिली, प्रशासनिक टीम को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया। प्राथमिक जांच में किसी जानी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूमि और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान के आकलन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख