#विविध

November 4, 2025

हिमाचल में अब नहीं बच पाएंगे अपराधी, हाईटेक हुई प्रदेश की पुलिस, मिले 66 खास वाहन

प्रदेश के 10 जिला थानों को मिलेंगे यह आधुनिक वाहन

शेयर करें:

CM Sukhu Police Vehicle

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस को आधुनिक और हाईटैक पेट्रोलिंग वाहनों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को चौड़ा मैदान शिमला से 66 नए सुरक्षा वाहनों को रवाना किया। इन वाहनों के शामिल होने से प्रदेश के 10 जिलों में अपराधियों पर कड़ी नकेल कसी जाएगी और पुलिस का पेट्रोलिंग नेटवर्क और प्रभावशाली होगा।

क्या शामिल हैं नए वाहनों में

पुलिस को मिलेंगे यह खास वाहन

66 वाहनों में 35 इलेक्ट्रिक कारें, 14 इंटसेप्टर वाहन, 10 रैकर वाहन और 7 डब्ल्यूडी डीजल वाहन शामिल हैं। इन वाहनों की कुल लागत लगभग 18.42 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन वाहनों को शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चंबा के पुलिस थानों में तैनात किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने रंगे-हाथों पकड़ा चिट्टा तस्कर, घर पर बुलाता था ग्राहक; पंजाब से लाई थी खेप

सड़क सुरक्षा और दुर्घटना नियंत्रण

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वर्तमान सरकार का मुख्य उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं है, बल्कि सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं को कम करना भी है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी आई है। उन्होंने रैकर वाहनों के महत्व पर भी जोर दिया। दुर्घटना के बाद ये वाहन हादसे वाली गाड़ियां तुरंत हटाने में मदद करेंगे, जिससे यातायात सुचारू रहेगा।

यह भी पढ़ें : इसी माह होगा हिमाचल विस का शीतकालीन सत्र, अब तक का सबसे लंबा सत्र बुला रही सुक्खू सरकार

हाईटैक कमांड सेंटर और ई-चालान प्रणाली

सीएम सुक्खू  ने कहा कि हमीरपुर में 30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सड़क सुरक्षा नियंत्रण और कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र को पूरे प्रदेश में लगे आधुनिक कैमरों से जोड़ा जाएगा। पुलिस इसे ई-चालान, यातायात निगरानी और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल करेगी। सरकार के अनुसार यह हाईटैक प्रणाली न केवल सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि राज्य के लिए अतिरिक्त राजस्व सृजित करने में भी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की किरकिरी- पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने रेस्ट हाउस पर जड़ा ताला

सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद

मुख्यमंत्री ने बताया कि 60 करोड़ रुपये की लागत से 3373 आधुनिक सड़क सुरक्षा उपकरण खरीदे जा रहे हैं। ये उपकरण पूरे प्रदेश के 10 जिलों में तैनात किए जाएंगेए जिससे सड़क सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग थे सावर; हालत देख सहमे परिजन

पुलिस विभाग को हाईटैक बनाने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 1200 कांस्टेबलों की भर्ती की है और आठ साल बाद पुलिस प्रमोशन के लिए बी.1 टेस्ट भी आयोजित किया जा रहा है। सुक्खू ने यह भी बताया कि पुलिस चिट्टे और अन्य नशे की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में बड़े अभियान चलाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख