#अपराध

November 4, 2025

हिमाचल पुलिस ने रंगे-हाथों पकड़ा चिट्टा तस्कर, घर पर बुलाता था ग्राहक; पंजाब से लाई थी खेप

पुलिस ने घर पर मारा छापा- नशा तस्कर के काले कारोबार का खेल खत्म

शेयर करें:

Chitta Smuggler

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश धीरे-धीरे नशा तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। इस काले कारोबार की प्रदेश में वृद्धि होना सूबे के लिए बेहद चिंता की बात है। हिमाचल पुलिस टीम द्वारा हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मगर बावजूद इसके नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं और धड़ल्ले से नशा तस्करी कर रहे हैं।

नशा तस्कर हुआ अरेस्ट

आलम ऐसा है कि पुलिस से बचने के लिए कुछ लोग अपने घर से ही नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने रिहायशी क्वार्टर से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : इसी माह होगा हिमाचल विस का शीतकालीन सत्र, अब तक का सबसे लंबा सत्र बुला रही सुक्खू सरकार

घर में खोली थी नशे की दुकान

आपको बता दें कि पुलिस टीम को ये सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिविल अस्पताल रोड स्थित रिहायशी क्वार्टर में छापा मारा और रंगे हाथों नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

चिट्टे की खेप संग अरेस्ट

पुलिस टीम ने आरोपी से 19.46 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) की खेप बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी लंबे समय से चिट्टा सप्लाई करने का काम करता था। मगर अब पुलिस ने उसे रंगे-हाथों चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की किरकिरी- पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने रेस्ट हाउस पर जड़ा ताला

पंजाब से लाया था खेप

आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू (36) के रूप में हुई है- जो कि बैजनाथ के कोटली गांव का रहने वाला है। जांच में पाया गया है कि आरोपी नशे की ये खेप पंजाब से लेकर आया था। अब पुलिस टीम पता लगा रही है कि वो ये खेप किससे खरीद कर लाया था और आगे किसे देने वाला था। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग थे सावर; हालत देख सहमे परिजन

नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर पता करने में जुटी हुई है कि उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख