#विविध
April 17, 2025
हिमाचल में 1 मई से सस्ते राशन पर संकट- सरकार से नाराज चल रहे डिपो संचालक, जानें वजह
सर्वर डाउन की समस्या से परेशान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लाखों परिवारों को मई महीने से सस्ते राशन के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। प्रदेश के 5300 डिपो संचालकों ने राज्य सरकार को साफ चेताया है कि अगर 30 अप्रैल तक पीओएस मशीनों की इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल नहीं हुई, तो 1 मई से राशन वितरण बंद कर दिया जाएगा।
डिपो संचालकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि:
- डिपो संचालकों को ₹20,000 मासिक वेतन दिया जाएगा
- डिपो में इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी
यह भी पढ़ें:CM बोले- हमारा अखबार, खूब विज्ञापन देंगे : जयराम ने बताया- एक भी कॉपी नहीं छपती!
लेकिन सरकार बने ढाई साल हो चुके हैं और दोनों वादों पर अब तक अमल नहीं हुआ। आज भी डिपो टू-जी नेटवर्क पर चल रहे हैं, जबकि प्रदेश में 5जी की सुविधा मौजूद है।
बता दें कि डिपो में सर्वर 8 से 10 दिन तक डाउन रहता है, जिससे उपभोक्ताओं को बार-बार लौटना पड़ता है। विभाग को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई हल नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में BJP का बड़ा सियासी शो: राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा भी होंगे शामिल, यहां जानें डिटेल
डिपो संचालकों को:
- हर ₹1 लाख की बिक्री पर सिर्फ 4% यानी ₹4000 कमीशन मिलता है
- इंटरनेट खर्च, बिजली बिल, मशीन रखरखाव, किराया और लाइसेंस के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है
- हर साल ₹800 लाइसेंस नवीनीकरण और वजन मशीन की जांच पर खर्च होता है
यह भी पढ़ें: DC ऑफिस के बाद अब सीधे सचिवालय को उड़ाने की धमकी, ये बताया जा रहा मास्टरमाइंड
पीओएस मशीन लगाने वाली कंपनी को इंटरनेट कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब इसका खर्च भी डिपो संचालकों को उठाना पड़ रहा है। अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो 1 मई से प्रदेश में लाखों उपभोक्ताओं को सस्ते राशन से हाथ धोना पड़ सकता है।