#अपराध
April 17, 2025
हिमाचल: DC ऑफिस के बाद अब सीधे सचिवालय को उड़ाने की धमकी, ये बताया जा रहा मास्टरमाइंड
एक जैसी भाषा में मिलीं दो धमकी भरी ईमेल
शेयर करें:
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बम धमाके की धमकी से हड़कंप मच गया है। डीसी मंडी कार्यालय के बाद अब राज्य सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सचिवालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी आने-जाने वालों की जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पुष्टि की है कि उन्हें और डीसी मंडी को एक जैसी भाषा में धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई है। ईमेल में तमिलनाडु की एक घटना का ज़िक्र करते हुए सचिवालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह ईमेल सोमवार शाम को प्राप्त हुई थी, जिसके तुरंत बाद सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पूर्व मंत्री को धमकाने वाला आरोपी अरेस्ट- किसने रची साजिश? अब होगा खुलासा
मुख्य सचिव ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पूरे सचिवालय परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। फिर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि ईमेल कहां से भेजी गई, इसकी छानबीन की जा रही है और यदि ज़रूरत पड़ी तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि धमकी वाली ईमेल मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मेल किसी फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के ज़रिए भेजी गई है। इससे पहले मंडी डीसी कार्यालय को भी ऐसी ही ईमेल प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कार्यालय को खाली करवा कर जांच की गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में BJP का बड़ा सियासी शो: राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा भी होंगे शामिल, यहां जानें डिटेल
पुलिस और प्रशासन की ओर से जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें लेकिन सतर्क अवश्य रहें। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संवेदनशील कार्यालयों में सुरक्षा और जांच प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।