#विविध
December 15, 2025
मोदी सरकार ने दी हिमाचल के विकास को रफ्तार, दो प्रमुख सड़कों के लिए जारी किए करोड़ों रुपए
पूर्व सीएम जयराम और डिप्टी सीएम के विधानसभा क्षेत्र में बनेंगी सड़कें
शेयर करें:

शिमला। केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए समय-समय पर आर्थिक सहयोग देती रही है। खासकर सड़क नेटवर्क के विस्तार और सुधार के लिए केंद्र से लगातार सहायता मिलती रही है। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश की दो अहम सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये की धनराशि जारी की है। यह फैसला न केवल प्रदेश के औद्योगिक और ग्रामीण इलाकों को राहत देगा, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को भी नई गति देगा।
दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश की दो महत्वपूर्ण सड़कों के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 186.09 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह वित्तीय सहायता केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) के तहत प्रदान की गई है। इससे प्रदेश के दो अलग-अलग क्षेत्रों में यातायात, व्यापार और पर्यटन को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोदी तेरी क*ब्र खुदेगी...नारों पर भड़की भाजपा, माफी मांगे CM सुक्खू - सोनिया गांधी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विधानसभा क्षेत्र हरोली में जेजों मोड़ से टाहलीवाल चौक तक संपर्क मार्ग के उन्नयन के लिए 48.69 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस परियोजना के तहत करीब 17.5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। साथ ही मार्ग पर आधुनिक सुरक्षा उपायों के साथ तीन नए पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह सड़क टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे माल ढुलाई आसान होगी और स्थानीय उद्योगों, किसानों व व्यापारियों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें : सुख की सरकार में कर्मचारी बैलेंस बिगड़ा, दो साल में 8 हजार किए भर्ती, रिटायर हुए तीन गुना
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज की बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना के लिए 137.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि मंडी–गागल–चैलचौक–जंजैहली मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए दी गई है। करीब 83 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बेहतर होने से मंडी जिले के दूरदराज और पहाड़ी इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। मानसून और सर्दियों के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों में भी काफी कमी आने की संभावना है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी देने की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से दी है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
चैलचौक और जंजैहली जैसे क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से तेजी से उभर रहे हैं। बेहतर सड़क सुविधा मिलने से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे होटल, टैक्सी और अन्य स्थानीय व्यवसायों को सीधा लाभ होगा। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।