#विविध
April 16, 2025
भिंडरावाला पोस्टर विवादः सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ फूटा सिखों का गुस्सा, SP को वॉर्निंग
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पोस्ट से भड़का विवाद
शेयर करें:
ऊना। भिंडरावाले फ्लैग विवाद को लेकर हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच तनातनी का माहौल अभी शांत हुआ ही है कि इसी मुद्दे पर एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सिखों को फिर भड़का दिया है। ऊना में बुधवार को सिख संगठनों ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पोस्ट को दरबार साहिब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले के एसपी से उनकी बहसबाजी भी हुई।
ऊना के म्यूनिसिपल पार्क में इकट्ठा हुए सिख संगठनों ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसके बाद सिख समुदाय के लोग डीसी ऑफिस पहुंचे और अपनी मांग को लेकर एसपी राकेश सिंह को चेताया कि अगर पुलिस कुछ नहीं करेगी तो सिख समाज अपने स्तर पर कदम उठाएगा।
यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट से बौखलाई हिमाचल कांग्रेस, ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हिमाचल प्रदेश के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सिखों और हिदू समुदाय के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश की है, जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को रोशन करने सिक्किम से आ रहे ट्रक ड्राइवर के रास्ते में ही निकल गए प्राण
सिखों के विरोध का सामना कर रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवक ने ट्विटर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवक का आरोप है कि जिला प्रशासन सिखों का साथ दे रहा है, जबकि उसे खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवक ने हालांकि, इस मामले में पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया है।