#विविध

January 13, 2025

हिमाचली सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी ने रचाई दोबारा शादी, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं हंसराज रघुवंशी

शेयर करें:

Baba Hansraj Raghuwanshi

शिमला। देवभूमि हिमाचल के बहुचर्चित गायक बाबा हंसराज रघुवंशी इन दिनों काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। दरअसल, बाबा हंसराज ने एक बार फिर से शादी रचाई है। इस बार उन्होंने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए हैं। उनकी इस शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।

 

हंसराज रघुवंशी ने दोबारा से अपनी ही पत्नी कोमल सकलानी से शादी की है। दोनों ने पूरे विधि विधान और पूजा-पाठ के साथ शादी का जोड़ा पहन कर विवाह की रस्में पूरी की हैं।
कोमल ने शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेहद खूबसूरत केप्शन के साथ शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ना चलेगा टीवी, रेडियो.. ना बजेगा मोबाइल.. 42 दिन देव नियमों में बंधे कई गांव

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

कोमल ने लिखा- इसी मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि जल रही है। शिव-पार्वती जी ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था। यहां सच्चे दिल से मांगी गई मन्नत पूरी होती है और मेरी भी हुई है।

 

आज भोलेनाथ और मां पार्वती के प्यार के प्रतीक स्थल पर हमने शादी की है। मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बता सकती। ये हमारा एक ड्रीम था, जो महादेव और मां पार्वती के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। यहां देखें कोमल की पोस्ट-

 

 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल

 

हर सपना किया पूरा

आपको बता दें कि हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में एक महंगी कार खरीदी थी। रघुवंशी ने मर्सिडीज gls 450d खरीदी- जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपए है। कभी पैसों की तंगी का सामना करने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी ने आज अपने हुनर के दम पर अपना हर सपना पूरा कर लिया है।

 

हंसराज रघुवंशी को कभी पैसों की कमी के चलते अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने कॉलेज की कैंटीन में काम भी किया है। जबकि, आज बाबा हंसराज रघुवंशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हंसराज रघुवंशी भारत के एक लोकप्रिय गायक हैं- जो कि हिंदी फिल्मों में बतौर गायक खुद को स्थापित करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो बच्चे लापता, घर से निकले थे खेलने- तलाश में भटक रहे परिजन

छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

हंसराज रघुवंशी का जन्म 18 जुलाई, 1992 को सोलन जिला के अर्की स्थित मांगल गांव में हुआ था। रघुवंशी काफी सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। उनकी स्कूली शिक्षा स्थानीय स्तर पर हुई, फिर उन्होंने बिलासपुर कॉलेज में दाखिला लिया। मगर घर की माली हालत ठीक ना होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

कॉलेज की कैंटीन में किया काम

इसके बाद वह नौकरी की तलाश में दिल्ली गए। जहां उन्हें कहीं कोई नौकरी नहीं मिली। जिसके चलते हंसराज वापस अपने घर हिमाचल लौट आए। यहां उन्होंने बीकॉम की डिग्री के लिए MLSM कॉलेज, सुंदरनगर में दाखिला लिया। साथ ही साथ कॉलेज की कैंटीन में भी काम किया। यहां वह एक ही कक्षा में चार बार फेल भी हुए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोहड़ी पर छिन गई खुशियां, घर से एक साथ उठेगी दादी-पोती की अर्थी

पैसों की हमेशा रहती थी कमी

उनका पढ़ाई में कुछ खास मन नहीं लगता था, लेकिन वह शानदार आवाज के मालिक थे। वह भजन गायन में मस्त रहते थे। हालांकि, वह अपने गायन के शौक को पूरा नहीं कर पा रहे थे। वह चाहते थे कि वह भजन रिकॉर्ड करवाएं, लेकिन घर की आर्थिक दशा ठीक ना होने के कारण उनके पास पैसों की हमेशा कमी रहती थी।

भजन ने बदली दी किस्मत

हंसराज को भजन गाना बहुत पसंद था। इसी के चलते वह भजन गाकर यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड कर देते थे। मजदूरी करते हुए हंसराज ने हिमाचल में ही पहला गाना बाबा जी बोल से कंपोज करवाया और उसे यूट्यूब पर डाल दिया। इसी के साथ उन्होंने साल 2018 में कई गाने रिकॉर्ड किए। साल 2019 में रघुवंशी का स्वर रचित भजन मेरा भोला है भंडारी सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि रघुवंशी की किस्मत ही बदल गई।

 

यह भी पढ़ें : शिमला में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटी हिमाचल की वादियां; शीतलहर का अलर्ट

PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

यह भजन रघुवंशी के जीवन का गायिकी दिशा में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था। इस भजन के वायरल होने के बाद रघुवंशी की आवाज घर-घर तक पहुंच गई। अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाबा हंसराज रघुवंशी ने भगवान राम का एक भजन रिलीज किया था। जिसे PM मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था।

पूरी तरह से वैष्णव, नहीं करते हैं कोई नशा

जीवन शैली की बात करें तो बाबा हंसराज रघुवंशी पूरी तरह से वैष्णव हैं और ना ही वह किसी तरह के नशे का सेवन करते हैं। इतना ही नहीं वह घर के अलावा किसी अन्य पार्टी व क्लब में भी नहीं जाते हैं। हंसराज रघुवंशी बताते हैं कि उन्होंने साल 2016 में अपने पहले गाने के साथ बालों को बढ़ाना शुरू किया- जो कि अब जटा का रूप ले चुके हैं। उन्होंने अपने शरीर पर भोलेनाथ के अलग-अलग टैटू बनवाए हुए हैं। उनकी जीवन शैली काफी सामान्य है और इसमें उनके दोस्तों का अहम रोल है।

गर्लफ्रेंड से की शादी

साल 2023 के अक्टूबर में हंसराज रघुवंशी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड यूट्यूबर और गायक कोमल सकलानी से शादी की थी। कोमल मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट की रहने वाली हैं। हंसराज और कोमल करीब आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों ने शादी कर ली।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख