#अपराध
January 13, 2025
हिमाचल में दो बच्चे लापता, घर से निकले थे खेलने- तलाश में भटक रहे परिजन
घर से खेलने निकले दो बच्चे हुए लापता
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां अंब में दो बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। बच्चों के परिजनों ने उन्हें ढूंढने का हर संभव प्रयास कर लिया है, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बताया जा रहा है कि दोनों लापता बच्चे दोस्त हैं और घर से खेलने के लिए निकले थे। दोनों बच्चों के पिता अंब में मजदूरी का काम करते हैं। बच्चों के लापता होने से उनके परिजन काफी परेशान हैं और बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे कल घर से खेलने के लिए निकले थे। मगर देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटे। इसी बीच जब बच्चों के पिता काम से वापस घर लौटे तो उन्हें पता चला की उनके बच्चे काफी देर से खेलने गए हैं और वापस घर नहीं लौटे हैं। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों के परिजनों ने अपने स्तर पर आस-पड़ोस और जान-पहचान के लोगों के यहां बच्चों की तलाश की, लेकिन बच्चों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में थक हार के परिजनों ने पुलिस थाने में दोनों बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लापता बच्चों में से एक बच्चा ढाबे पर काम करता था।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आईपीएल 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान जानें
दर-दर भटक रहे परिवार
दोनों बच्चों के पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। बच्चों के लापता होने से दोनों पिता काफी परेशान हैं। दोनों परिवार बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने पुलिस से उनके बेटों को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए अंब थाने के SHO गौरव भारद्वाज ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : लोहड़ी से एक दिन पहले खाई में गिरी निजी बस, पांच स्वर्ग सिधारे, 15 घायल
पुलिस टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि आखिरी बार बच्चों को कहां और किसके साथ देखा गया है। पुलिस टीम ने लापता बच्चों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोनों बच्चों को जल्द सही-सलामत खोज लिया जाएगा।
(NOTE: खबर लिखे जाने तक हमें सिर्फ लापता बच्चे मनसुख की तस्वीर मिल पाई थी। जहंगीर की तस्वीर मिलते ही आप लोगों के साथ साझा कर दी जाएगी।)