#विविध

January 26, 2026

सावधान हिमाचल! आज रात से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान की भी चेतावनी

हिमाचल में 832 सड़कें बंद, कई क्षेत्रों में दो दिन से ब्लैकआउट

शेयर करें:

himachal Snowfall alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की मार से लोग अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाए थे कि मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश में सक्रिय हो रहे एक नए स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने हालात और बिगाड़ने के संकेत दे दिए हैं। भारी बर्फबारी से जहां सड़कें जाम हो चुकी हैं] वहीं बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था चरमराने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान को लेकर ताजा चेतावनियां जारी कर दी हैं।

आज रात से बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में आज रात से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 28 जनवरी की सुबह तक रहेगा। इसे देखते हुए कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के लिए 27 जनवरी को भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचे और दुर्गम इलाकों की यात्रा से बचने तथा प्रशासनिक एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो दिन बर्फ में संघर्ष करते रहे दोनों भाई, समय पर मदद मिलती तो बच सकती थी जा*न

7 जिलों में आंधी तूफान की चेतावनी

इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और मंडी जिलों में 27 जनवरी को 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों में भी 27 जनवरी को तेज हवाओं और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीले तूफान के कारण हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर प्रदेश के शेष 10 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। साथ ही ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रील के क्रेज ने छीनी दोनों भाइयों की जिंदगी, बर्फ में रेस्क्यू कर चौथे दिन मिली बॉडी

832 सड़कों पर थमे पहिये

बीते सप्ताह की भारी बारिश और बर्फबारी का असर अभी भी प्रदेश में साफ दिखाई दे रहा है। राज्य में 3 नेशनल हाईवे समेत 832 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसके साथ ही 1,942 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 245 पेयजल योजनाएं ठप होने से हजारों लोग अंधेरे और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। कई क्षेत्रों में तीन दिन से बिजली बहाल नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बर्फबारी में बहन के घर गए भाई की मौ.त, 13 KM पैदल चल परिजनों ने अस्पताल पहुंचाई देह

पर्यटकों से पैक हुए होटल

पर्यटन सीजन के चलते हालात और मुश्किल हो गए हैं। ताजा बर्फबारी के बाद शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफरी, नारकंडा, सोलंग नाला और अटल टनल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। होटल पूरी तरह पैक हैं, जबकि सड़कों पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। इससे पर्यटक ही नहीं, स्थानीय लोग भी खासे परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता भाइयों में एक की मिली देह, बर्फबारी में वीडियो शूट करने निकले थे- सर्च ऑपरेशन जारी

29 जनवरी तक खराब रह सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। 30 जनवरी को मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन 31 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। लगातार बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, क्योंकि हिमाचल में बर्फबारी जहां खूबसूरती बढ़ा रही है, वहीं आम लोगों की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख