#हादसा
January 15, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर फंसा ड्राइवर- थम गई सांसें
अनियंत्रित हो खाई में गिरी ऑल्टो कार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां ठियोग कोर्ट कॉलोनी में बीती रात एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, गाड़ी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और ड्राइवर उसी में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर ड्राइवर को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ठियोग विधानसभा क्षेत्र के तहत कोर्ट कॉलोनी के पास पेश आया है। यहां एक ऑल्टो कार नंबर HP09A4808 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी गिरने के आवाज सुनी। लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर ड्राइवर को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हादसा गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है।
इसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है- जो कि कोटखाई का रहने वाला था। मामले की पुष्टि करते हुए DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।