#रोजगार
July 15, 2025
हिमाचल में TGT भर्ती- जल्द करें आवेदन, कहीं छूट ना जाए सरकारी टीचर बनने का मौका
आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत TGT के 937 पदों के लिए निकली भर्ती ने प्रदेशभर के युवाओं को एक नई उम्मीद दी है।
जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के पास अब तक 63,123 आवेदन पहुंच चुके हैं, जिनमें से 62,610 अभ्यर्थी अपना शुल्क भी जमा करवा चुके हैं।
चयन आयोग द्वारा TGT के विभिन्न विषयों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गई है, ऐसे में अगले तीन दिनों में आवेदन और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। आयोग को उम्मीद है कि अंतिम समय में हजारों और आवेदन जमा हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, अब तक 96,378 युवा HPSSC के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा आवदेन TGT कला के लिए हुए हैं। आवदेनों में-
इस पूरे भर्ती अभियान में एक बड़ा मुद्दा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के सिलेबस को लेकर बना हुआ है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि अब तक परीक्षा का स्पष्ट सिलेबस सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे तैयारी में असमंजस की स्थिति है। इस विषय को लेकर कई RTI आवेदन भी आयोग को भेजे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक सिलेबस को लेकर स्पष्टता नहीं दी गई है।
आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और मेरिट आधारित रखा जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही, पक्षपात या धांधली की कोई गुंजाइश नहीं होगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और आयोग द्वारा जल्द जारी किए जाने वाले आधिकारिक दिशा-निर्देशों का इंतजार करें।