#रोजगार

March 22, 2025

हिमाचल में बेरोजगारों को राहत: टैक्सटाइल कंपनी में निकली भर्ती, कितना मिलेगा वेतन; जानें डिटेल

साक्षात्कार से होगी युवाओं की भर्ती

शेयर करें:

Himachal Job News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा छह लाख से भी अधिक हो गया है। यह बेरोजगार युवा आए दिन नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। इस सब के बीच इन बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर है। एक बड़ी टैक्सटाइल कंपनी विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी हमीरपुर सुरेंद्र शर्मा ने दी।

कौन सी कंपनी करेगी भर्ती

हिमाचल में टैक्सटाइल कंपनी वर्द्धमान टैक्सटाइल्स की बद्दी स्थित मैसर्स वीएमटी स्पिनिंग मिल्स में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।

कितने पदों पर होगी भर्ती

टैक्सटाइल कंपनी मैसर्स वीएमटी स्पिनिंग मिल्स में डॉफर एंड वाइंडर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 15 पद महिलाओं के और 15 पद पुरुष वर्ग के भरे जाएंगे।

 

कब होंगे साक्षात्कार

इन पदों को भरने के लिए कंपनी 28 मार्च को सुबह 10 बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार आयोजित करेगी। जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की भर्ती की जाएगी। 

कितनी रहेगी उम्र

इन पदों पर भर्ती के लिए कंपनी ने आयुसीमा भी निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार 18 से 27 वर्ष के बीच की आयुसीमा वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 900 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो रिक्शा पेड़ पर लटका, नहीं बच सका चालक

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं और बारहवीं पास रखी है। 

कितना मिलेगा वेतन

साक्षात्कार में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान 12,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। तीन माह के उपरांत 13,920 रुपए मासिक वेतन तथा 1500 रुपए उपस्थिति भत्ता एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : 'लक्कड़ माफिया' का कारनामा: पकड़ी गई चोरी तो गाड़ी ही जला दी, जानें कहां का है केस..

इन प्रमाण पत्रों के साथ आएं अभ्यर्थी

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र व्यक्ति, हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने अन्य मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख