#हादसा

March 22, 2025

हिमाचल: 900 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो रिक्शा पेड़ पर लटका, नहीं बच सका चालक

घर में परिवार कर रहा था इंतजार, आ गई मौत की खबर

शेयर करें:

Auto Fell ditch shimla himachal

शिमला। पहाड़ी राज्य हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में ज्यादातर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार से होते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल की राजधानी शिमला में भी हुआ है। यहां एक ऑटो गहरी खाई में जा गिरा है। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात को पेश आया।

शिमला के रामपुर में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में बीती रात को एक ऑटो रिक्शा 300 मीटर लगभग 900 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ऑटो रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बीते रोज शुक्रवार देर शाम को रामपुर के पास रचोली पशाडा संपर्क मार्ग पर दर्शाई नाला के पास हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : सदन में ना CM सुक्खू, ना जयराम ठाकुर - बजट छोड़ कहां गए दोनों, यहां जानें

300 मीटर खाई में गिरा ऑटो पेड़ पर लटका

बताया जा रहा है कि चालक अपने ऑटो रिक्शा को लेकर रोपडू से रामपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह दर्शाई नाले के पास पहुंचा तो अचानक से उसने अपने ऑटो रिक्शा पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ऑटो सीधे ही 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। बताया जा रहा है कि ऑटो एक पेड़ से लटक गया। जबकि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : 'लक्कड़ माफिया' का कारनामा: पकड़ी गई चोरी तो गाड़ी ही जला दी, जानें कहां का है केस..

रस्सी के सहारे खाई से निकाला शव

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक के शव को रस्सी से बांध कर सड़क तक पहुंचाया। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नंद लाल निवासी पशाडा तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंजाब से दो लड़के आए, खाना पैक करवाया और ढाबा लूटकर चले गए

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह हादसा किन कारणों से हुआ। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख