#रोजगार

March 16, 2025

हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, भरे जाएंगे 105 पद- एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

साक्षात्कार के माध्यम से होगा युवाओं का चयन

शेयर करें:

Himachal Jobs

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। जिला सोलन में एक विशेष कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में दो नामी कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार में दसवीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं।

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

यह साक्षात्कार 20 मार्च, गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय, सोलन में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी के साथ मेला घूमने आया था शख्स, गहरी खाई में पड़ी मिली देह

कितने भरे जाएंगे पद?

यह साक्षात्कार श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सोलन और हिम टेकनोफोरज लिमिटेड, बद्दी की ओर से आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में कंपनी द्वारा कुल 105 पदों को भरने के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। दोनों कंपनियां अलग-अलग रिक्त पदों को भरने के लिए युवाओं का इंटरव्यू लेंगी। जिसमें-

  • श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सोलन- 10
  • हिम टेकनोफोरज लिमिटिड, बद्दी- 95

क्या रहेगी आयु सीमा?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस बेटे के जिंदा होने की आस छोड़ चुका था परिवार, 6 साल बाद मिला सही-सलामत

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा-

  • स्नातक
  • मशीनिस्ट
  • टर्नर
  • 10वीं पास
  • ऑटोमोबाइल डिप्लोमा धारक

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मेजर साहब का बेटा बना लेफ्टिनेंट, बचपन से ही था देश सेवा करने का सपना

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 15 हजार रुपए से ज्यादा मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-

  • इच्छुक उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवार गाड़ी चलाना जानता हो।
  • हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
  • इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • इच्छुक आवेदकों को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घूमने निकले चार दोस्त, गहरी खाई में गिरी कार- सदमे में परिजन

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • ITI डिप्लोमा, डिग्री
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें    

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख