#अपराध
March 16, 2025
हिमाचल : पत्नी के साथ मेला घूमने आया था शख्स, गहरी खाई में पड़ी मिली देह
बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा था परिवार
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले के सेक्टर 6 की हैवी पार्किंग के पास 200 फीट गहरी खाई में एक युवक का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति बीते पांच दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे थे।
बताया जा रहा है कि युवक बीती 10 मार्च को अपनी पत्नी के साथ मेले में आया था। अगले दिन वो पत्नी से बिछड़ गया और कहीं लापता हो गया। परिवार उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहा था। मगर अब उसका शव गहरी खाई में पड़ा हुआ मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के गैरी गांव से दोनों पति-पत्नी बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले में आए हुए थे। इसी दौरान बीती 11 मार्च को व्यक्ति कहीं लापता हो गया। उसकी पत्नी ने पहले अपने स्तर पर हर जगह उसकी तलाशी ली, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
ऐसे में थक-हार कर उसने थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। साथ ही परिजनों को भी इस बाबत सूचित किया। जिसके बाद लापता व्यक्ति के भाई और पिता ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परिवार चार दिन तक बेटे की तलाश में दर-दर भटकता रहा।
इसी बीच बीते कल 200 फीट गहरी खाई में खड्ड के किनारे नहा रहे कुछ श्रद्धालुओं ने एक शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय हर्षदीप सिंह के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। हर्षदीप का शव देखकर मौके पर मौजूद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बूढ़ा बाप बेटे की देह को देखकर बेसुध हो गया।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।