#रोजगार

January 1, 2026

नए साल में नौकरियों की भरमार: सुक्खू सरकार 1522 योग प्रशिक्षकों की करेगी नियुक्ति; जानें वेतन

लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला

शेयर करें:

yoga-teacher

शिमला। नया साल 2026 हिमाचल प्रदेश में न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से बल्कि रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं के लिए भी राहत लेकर आया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार एक ओर जहां लोगों की सेहत को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियों की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में नए साल में प्रदेशभर में 1522 योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे आयुष और योग आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी।

सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए साल की शुरुआत आयुष और योग सेवाओं के विस्तार के साथ करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा 1522 से अधिक योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे न केवल आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार का मानना है कि स्वस्थ समाज ही मजबूत प्रदेश की नींव होता है और योग इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी से हुआ नए साल 2026 का आगाज, बारिश की बूंदों ने दोगुनी कर दी खुशी

 

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रदेश के 761 आयुष्मान आरोग्य केंद्रों सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में प्रशिक्षित योग सेवाएं शुरू की जाएंगी। प्रत्येक केंद्र पर एक महिला और एक पुरुष योग प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी, ताकि हर वर्ग तक संतुलित और प्रभावी योग सेवाएं पहुंच सकें।

विशेष वर्गों के लिए विशेष योग सत्र

इस योजना के तहत आम योग अभ्यास के साथ-साथ विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग योग सत्र संचालित किए जाएंगे। महिलाओं के लिए गर्भावस्था के बाद की देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और हार्मोनल संतुलन पर आधारित योग कार्यक्रम चलेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोड़ों के दर्द, संतुलन, श्वसन क्षमता और दैनिक सक्रियता बढ़ाने पर केंद्रित योग अभ्यास करवाए जाएंगे। वहीं, आज की तेज रफ्तार जिंदगी और बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव प्रबंधन योग को भी प्रमुख स्थान दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार

कितना मिलेगा इन योग प्रशिक्षकों को मानदेय

प्रदेश के 761 आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में प्रति केंद्र दो योग प्रशिक्षक—एक महिला और एक पुरुष—तैनात किए जाएंगे। नियुक्तियां प्रति घंटे के आधार पर होंगी। पुरुष प्रशिक्षकों को 32 और महिला प्रशिक्षकों को 25 एक-एक घंटे के सत्र दिए जाएंगे। इसके बदले पुरुषों को आठ हजार रुपये और महिलाओं को पांच हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में छिन गई 3 परिवारों की खुशियां, न्यू ईयर मनाकर लौटते वक्त ट्रक के नीचे आई कार

इलाज से पहले बचाव की सोच

आयुष विभाग का मानना है कि अगर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए, तो बीमारियों पर होने वाला खर्च अपने आप कम होगा। इसी सोच के साथ गांवों और शहरी क्षेत्रों में नियमित योग सत्रों के साथ जागरूकता शिविर और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। योग प्रशिक्षक लोगों को योग के वैज्ञानिक लाभों से परिचित कराएंगे और इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

मुख्यमंत्री की दीर्घकालिक योजना

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले ही साफ कर चुके हैं कि आने वाले वर्षों में हिमाचल को योग और आयुष सेवाओं के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किया जाएगा। प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, योग और समग्र स्वास्थ्य मॉडल को मजबूत करना सरकार की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। नए साल में होने वाली ये नियुक्तियां उसी सोच को जमीन पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख