#रोजगार
January 9, 2026
सुक्खू सरकार का बेरोजगारों को तोहफा : पंचायतों में भरने जा रही JE के पद- जानें और क्या ?
सरकार की सोच केवल पद भरने तक सीमित नहीं
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि प्रदेश की पंचायतों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को अब भरा जाएगा। इससे न केवल ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचायत स्तर पर कनिष्ठ अभियंता यानी JE के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इन पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग को सुदृढ़ करना सरकार की अहम प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए जरूरी मानव संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए, ताकि जमीनी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार की सोच केवल पद भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि पंचायतों को मजबूत बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज करना है।
इससे सड़क, पानी, भवन और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनहित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना ही ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की असली भावना है।