#रोजगार
February 24, 2025
अगर प्रति मिनट 5 मीटर दौड़ सकते हैं तो ही हिमाचल पुलिस में आपका स्वागत है
धर्मशाला पुलिस ग्राउंड पर 1500 मीटर दौड़ में फूली युवाओं की सांसें
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस ज्वॉइन करने के इच्छुक युवाओं को अब प्रति सेकंड 5 मीटर दौड़ने की आदत डालनी होगी। इतनी स्पीड रिकॉर्ड तोडऩे के हिसाब से तो बहुत कम है, लेकिन पुलिस भर्ती के लिए अब यही स्पीड लागू की गई है। कांगड़ा में पुलिस भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट में 14 फीसदी से कुछ ही अधिक युवा 1500 मीटर की दौड़ तय समय में पूरी कर सके।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 1500 मीटर दौड़ पूरी करने का समय 6 मिनट 15 सेकंड से घटाकर 5 मिनट 30 सेकंड कर दिया है। इस समय सीमा को बरकरार रखने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सेकंड 5 मीटर की दूरी नापनी होगी। ऐसे में आधे से ज्यादा प्रतिभागियों की सांसें दौड़ के बीच में ही फूल गई। भर्ती प्रक्रिया के लिए 2250 युवाओं को बुलाया गया था. इनमें से 1546 युवा मैदान में पहुंचे, लेकिन सिर्फ 224 ही दौड़ में सफल हो सके. वहीं, 704 युवा ऐसे थे जिन्होंने आवेदन तो किया, लेकिन मैदान में आने से ही पीछे हट गए.
कांगड़ा में करीब 31 हज़ार युवाओं ने पुलिस मैदान धर्मशाला में भर्ती के लिए आवेदन किया था। खराब मौसम के चलते 20 फरवरी को होने वाली भर्ती को स्थगित कर दिया गया था. अब यह भर्ती 7 मार्च को होगी. वहीं, 21 फरवरी को स्थगित की गई भर्ती अब 8 मार्च को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को ग्राउंड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावक और मित्रों को भी ग्राउंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है.
पुरुषों की 1500 मीटर मोरक्कों के हिचम एल गुएर्रूज ने 3:26.00 मिनट का समय लेकर बनाया था। महिलाओं का विश्व रिकॉर्ड केन्या की फेथ किपयेगोन ने 3:49.11 मिनट लेकर बनाया था। भारत में पुरुषों का रिकॉर्ड जिनसन जॉनसन के नाम है, जिन्होंने 2019 के ISTAF मीट के दौरान बर्लिन में 3:35.24 मिनट का समय निकाला था।