#रोजगार
February 22, 2025
हिमाचल के इस विवि में नियमित आधार पर हो रही भर्ती, मांगे आवेदन; जानें डिटेल
HPTU हमीरपुर में पहली बार होगी नियमित आधार पर भर्ती
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश की इस युनिवर्सिटी ने पहली बार नियमित आधार पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। यानी 22 मार्च से पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
दरअसल हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार नियमित आधार पर 33 पदों को भरने का फैसला लिया है। इनमें 32 पद शिक्षकों के और एक पद ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर का शामिल है। इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती बस में गिरी पहाड़ी, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 35 शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं अब पहली बार एचपीटीयू हमीरपुर 33 स्थायी पदों पर योग्य शिक्षकों का चयन नियमित आधार पर करने जा रहा है। इससे न केवल शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि छात्रों को भी एक बेहतर शैक्षिक अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शाम 5 बजे के बाद बिजली हुई गुल... तो मत करना इंतजार; अगले दिन ही आएगी
तकनीकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहत सामान्य, ओबीसी, एक्स.सर्विसमैन सहित अन्य के लिए 2000 और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व बीपीएल अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा।