#रोजगार

February 22, 2025

हिमाचल के इस विवि में नियमित आधार पर हो रही भर्ती, मांगे आवेदन; जानें डिटेल

HPTU हमीरपुर में पहली बार होगी नियमित आधार पर भर्ती

शेयर करें:

Govt Job Hamirpur

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश की इस युनिवर्सिटी ने पहली बार नियमित आधार पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। यानी 22 मार्च से पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पहली बार नियमित आधार पर 33 पदों को भरने का फैसला

दरअसल हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार नियमित आधार पर 33 पदों को भरने का फैसला लिया है। इनमें 32 पद शिक्षकों के और एक पद ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर का शामिल है। इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती बस में गिरी पहाड़ी, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

 

बताया जा रहा है कि अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 35 शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं अब पहली बार एचपीटीयू हमीरपुर 33 स्थायी पदों पर योग्य शिक्षकों का चयन नियमित आधार पर करने जा रहा है।  इससे न केवल शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि छात्रों को भी एक बेहतर शैक्षिक अनुभव मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शाम 5 बजे के बाद बिजली हुई गुल... तो मत करना इंतजार; अगले दिन ही आएगी

किन पदों पर होगी भर्ती

  • तकनीकी विश्वविद्यालय में प्राध्यापक का एक पद
  • सह प्राध्यापक के 3 (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2 प्रबंधन का 1)
  • सहायक प्राध्यापक के 28 पद
  • ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी का 1 पद भरा जाएगा।

जानें विषयवार पदों का ब्यौरा 

  • तकनीकी विश्वविद्यालय में विषयवार पदों की बात करें तो कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 11 पदों पर भर्ती होगी।  जिसमें सहायक प्राध्यापक के आठ पद, 2 सह प्राध्यापक 1 प्राध्यापक का पद शामिल है।
  • अंग्रेजी के 2 पद (सहायक प्राध्यापक)
  • पर्यावरण विज्ञान के 2 पद (सहायक प्राध्यापक)
  • प्रबंधन के 7 पद (6 सहायक प्राध्यापक, एक सह प्राध्यापक)
  • गणित के 4 पद (सहायक प्राध्यापक)
  • भौतिकी के 4 पद (सहायक प्राध्यापक) 
  • योग के 2 पद (सहायक प्राध्यापक) के भरे जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस में रिटायर्ड सैनिकों को मिलेगी नौकरी, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

ये रहेगा आवेदन शुल्क

तकनीकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहत सामान्य, ओबीसी, एक्स.सर्विसमैन सहित अन्य के लिए 2000 और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व बीपीएल अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख