#हादसा
February 22, 2025
हिमाचल : चलती बस में गिरी पहाड़ी, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहुंची बस, खाई की ओर था अगला हिस्सा
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चलती बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 15 सवारियां सवार थीं।
यह हादसा आज सुबह करीब 11.45 बजे पेश आया है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। बस को खाई की तरफ अनियंत्रित होता देख लोगों के होश उड़ गए।
बताया जा रहा कि यह बस मगंली-चंबा रूट पर जा रही थी। इसी दौरान बड़ोह क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक बस पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पहुंच गई। इसी बीच बस का अगला हिस्सा सड़क से बाहर खाई की तरफ निकल गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर बस को खाई में गिरने से बचा लिया। इसके बाद परिचालक ने सभी सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे में बस में सवार 15 लोगों में से दो को चोटें आई हैं- जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि ड्राइवर की सतर्कता की वजह से आज सभी सुरक्षित हैं और बड़ा हादसा होने से टल गया है।