#रोजगार

July 30, 2025

हिमाचल की सुक्खू सरकार मेडिकल कॉलेजों में करने जा रही बंपर भर्ती, मांगे आवेदन; जानें डिटेल

5 मेडिकल कॉलेजों और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में होगी भर्ती

शेयर करें:

himachal-medical-collage-recrutment.jpg

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। यह भर्ती पांच प्रमुख मेडिकल कॉलेजों और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा में की जाएगी। इन अस्पतालों में कुल 81 पदों पर संविदात्मक भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह नियुक्तियां तीन वर्ष की अवधि के लिए की जाएंगी] जिनमें कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी और रजिस्ट्रार-सह-महिला चिकित्सा अधिकारी जैसे पद शामिल हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (DME) के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन पदों में निम्नलिखित श्रेणियों में भर्तियां की जाएंगी:

  • कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर
  • मेडिकल ऑफिसर
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
  • रजिस्ट्रार-सह-लेडी मेडिकल ऑफिसर

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को तय प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन को हाथों-हाथ, स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक या फिर ई-मेल के माध्यम से भी भेजा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें : ससंद में गरजे अनुराग ठाकुर, बोले- "1971 की जंग सेना ने जीती - इंदिरा गांधी ने मेज पर हरा दी"

यह अधिकारी नहीं कर सकेंगे आवेदन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश के वर्तमान में सेवारत चिकित्सा अधिकारी (चाहे नियमित हों या अनुबंध पर) इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। यह निर्णय पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

25 जुलाई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 18 अगस्त शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी शैक्षणिक, अनुभव संबंधित और पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, पीड़ितों को बांटा दुख दर्द

पदों का विस्तृत वितरण – कहां कितने पद

  • IGMC शिमला – 38 पद
  • कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर: 4
  • ट्रॉमा सेंटर/EMD में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर: 30
  • मेडिकल ऑफिसर: 4
  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा – 17 पद
  • कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर: 6
  • ट्रॉमा सेंटर कैजुअल्टी ऑफिसर: 8
  • लेडी मेडिकल ऑफिसर व रजिस्ट्रार: 2
  • अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी: 1
  • नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी – 8 पद
  • कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर: 6
  • मेडिकल ऑफिसर (टीसीसीसी): 2
  • हमीरपुर मेडिकल कॉलेज – 9 पद
  • सभी 9 पद कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसरों के लिए हैं
  • AIIMS चमियाणा – 9 पद
  • कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर: 5
  • मेडिकल ऑफिसर: 4

यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट: मेडिकल डिवाइस पार्क और जलविद्युत परियोजनाओं पर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे भरे हुए रूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ DME के शिमला कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन को स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक या ई-मेल के माध्यम से भी भेजा जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख