हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट स्टाफ नर्स के पदों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हुई है। अगर आप इस नौकरी के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको 25000 रुपये हर महीने मिला करेंगे। आइए जानते हैं कि आप कैसे इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है आवेदन की तिथि ?
आवेदन की शुरुआत 12 दिसंबर 2025 से होगी और 16 जनवरी 2026 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
चयनित नर्सों को 5 साल के एंगेजमेंट आधार पर हर महीने 25,000 रुपए मिलेंगे। भविष्य में अगर नियमित पद जारी होता है तो प्रदान की जाने वाली सेवा और फायदे लागू होंगे।
क्या होनी चाहिए योग्यता ?
- सिर्फ महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं
- उम्मीदवार के पास B.Sc नर्सिंग या GNM का डिप्लोमा होना चाहिए (कम से कम 50% अंक होने चाहिए)
- हिमाचल का स्थायी निवासी होना जरूरी है
- उम्मीदवार का पंजीकरण हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (HPNRC) शिमला में होना अनिवार्य है
आवेदन के लिए क्या है आयु सीमा ?
- 1 जनवरी 2025 के मुताबिक न्यूनतम आयु 21 होनी चाहिए
- अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है
- आरक्षण के मुताबिक छूट दी जाएगी
कितना है आवेदन शुल्क ?
- ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार पहले HPRCA के वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्टर करेंगें
- फिर ORA फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे
- आवेदन शुल्क 800 व परीक्षा शुल्क 100 रुपए रखा गया है
- फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा
- आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट संभालकर रखना होगा
कैसे होगा चयन ?
- चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होगा
- इस टेस्ट में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे
- सवालों को हल करने के लिए 1.5 घंटे का समय मिलेगा
- सवाल- नर्सिंग, हिमाचल सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजिनिंग, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी विषय से पूछे जाएंगे
- सामान्य श्रेणी को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक
- आरक्षित श्रेणी को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है
- अंत में दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति की जाएगी