#रोजगार

June 21, 2025

हिमाचल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका : होमगार्ड के इतने पदों पर होंगी भर्तियां, यहां मिलेगी तैनाती

शक्तिपीठों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और औद्योगिक परिसरों की रक्षा के लिए सरकार ने दिए तत्काल भर्ती के निर्देश

शेयर करें:

homeguard recruitment

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्यभर के मंदिरों, बिजली परियोजनाओं और लाभ में चल रहे सार्वजनिक उपक्रमों में सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सरकार अब होमगार्ड जवानों की भर्ती करने जा रही है। इस बाबत सरकार ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। 

700 पदों पर होगी भर्तियां

बता दें कि 700 होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इस बाबत अवर सचिव (गृह) मनमोहन चोपड़ा की ओर से गृह रक्षा विभाग को आदेश जारी किए गए हैं। अब विभाग जल्द ही भर्ती मानदंड तैयार कर पदों का विज्ञापन जारी करेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला ने अस्पताल पर लगाए जुड़वां नवजातों को दफनाने के आरोप, CCTV में खुली सारी पोल

मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी प्राथमिकता

शक्तिपीठों और बड़े मंदिरों में त्योहारों और मेलों के दौरान भीड़ नियंत्रण, जेबकतरी रोकथाम और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। ये जवान पुलिस बल के साथ मिलकर भी काम करेंगे ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।

बिजली परियोजनाओं और उपक्रमों की रक्षा

बिजली उत्पादन स्थलों और राज्य के लाभदायक सार्वजनिक उपक्रमों में संवेदनशील उपकरणों, मशीनरी और परिसरों की सुरक्षा के लिए भी होमगार्ड की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही औद्योगिक सुरक्षा, तोड़फोड़ व चोरी रोकने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने में ये जवान अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी निधि डोगरा: 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर योग की दुनिया में रच दिया इतिहास

मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन में भी रहेंगे तैयार

इस साल मानसून में अधिक वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं की संभावना के मद्देनज़र होमगार्ड की संख्या बढ़ाना बेहद जरूरी माना जा रहा है। सरकार चाहती है कि आपदा के समय राहत और बचाव कार्य में तुरंत प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध रहे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख