#रोजगार
June 21, 2025
हिमाचल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका : होमगार्ड के इतने पदों पर होंगी भर्तियां, यहां मिलेगी तैनाती
शक्तिपीठों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और औद्योगिक परिसरों की रक्षा के लिए सरकार ने दिए तत्काल भर्ती के निर्देश
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्यभर के मंदिरों, बिजली परियोजनाओं और लाभ में चल रहे सार्वजनिक उपक्रमों में सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सरकार अब होमगार्ड जवानों की भर्ती करने जा रही है। इस बाबत सरकार ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है।
बता दें कि 700 होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इस बाबत अवर सचिव (गृह) मनमोहन चोपड़ा की ओर से गृह रक्षा विभाग को आदेश जारी किए गए हैं। अब विभाग जल्द ही भर्ती मानदंड तैयार कर पदों का विज्ञापन जारी करेगा।
शक्तिपीठों और बड़े मंदिरों में त्योहारों और मेलों के दौरान भीड़ नियंत्रण, जेबकतरी रोकथाम और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। ये जवान पुलिस बल के साथ मिलकर भी काम करेंगे ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।
बिजली उत्पादन स्थलों और राज्य के लाभदायक सार्वजनिक उपक्रमों में संवेदनशील उपकरणों, मशीनरी और परिसरों की सुरक्षा के लिए भी होमगार्ड की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही औद्योगिक सुरक्षा, तोड़फोड़ व चोरी रोकने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने में ये जवान अहम भूमिका निभाएंगे।
इस साल मानसून में अधिक वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं की संभावना के मद्देनज़र होमगार्ड की संख्या बढ़ाना बेहद जरूरी माना जा रहा है। सरकार चाहती है कि आपदा के समय राहत और बचाव कार्य में तुरंत प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध रहे।