#रोजगार
March 25, 2025
हिमाचल में सरकारी नौकरी: HPPSC ने अधिकारियों सहित इन पदों को मांगे आवेदन; जानें डिटेल
हिमाचल लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी भर्ती
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने हिमाचल में सरकारी भर्ती निकाली है। इन पदों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाना है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। हिमाचल प्रदेश लोग सेवा आयोग के सचिव निवेदिता नेगी ने इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने की पुष्टि की है।
लोक सेवा आयोग अधिकारियों सहित विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए आयोग ने युवाओं से आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और यह 22 अप्रैल 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शाम को लापता हुआ परिवार का होनहार बेटा, सुबह डैम में मिली देह, पुलिस पर सवाल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑफिसर और ऑफिसर प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही नाहन मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर मनोचिकित्सा मेडिकल कॉलेज चंबा में असिस्टेंट प्रोफेसर पेथोलॉजी और एम्स चमियाणा शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर यूरोलॉजी का एक एक पद भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती को लेकर सभी योग्यता के अलावा शर्तें और शुल्क आयोग की बेवसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc विज्ञापन पर दी हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आयोग की बेवसाइट पर जाकर सभी नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ लें।
भर्ती से संबंधित विज्ञापन यहां देखें... https://shorturl.at/MI7o2