#रोजगार
January 8, 2026
महिलाओं के लिए खुशखबरी- हिमाचल में आशा वर्कर पदों पर होगी भर्ती, जानें इंटरव्यू डेट
जानें कब और कहां होगा इंटरव्यू?
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में आशा वर्कर पदों पर भर्ती होने जा रही है, जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार के जरिए चयनित होंगी। यह भर्ती खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। उम्मीदवारों को निर्धारित तारीखों पर इंटरव्यू में भाग लेना होगा और चयनित होने पर उन्हें अच्छी सैलरी के साथ विभिन्न सुविधाएं भी दी जाएंगी।
खंड चिकित्सा अधिकारी, चूड़ी ने बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी में आशा कार्यकर्ता के 10 खाली पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, चूड़ी में खुंडेल, गान, बलोथ, ब्रेही और ढिमला क्षेत्र के उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खुले आसमान के नीचे लंगर चला रहे वेहले बॉबी, अस्पताल ने नहीं दी जगह- हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
वहीं, 15 जनवरी को स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत सराहन, लुड्डू, चड़ी, फगड़ी और अठलुईं क्षेत्र के सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय से पहले प्रातः 10 बजे खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हों, ताकि साक्षात्कार प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा, जिससे उनकी योग्यता और पात्रता का सही तरीके से मूल्यांकन किया जा सके। शैक्षणिक प्रमाण पत्र: 8वीं, 10वीं और उच्चतर योग्यता के प्रमाण पत्र।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर ने स्कूल बस में मासूम संग की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा
खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता या दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि वे समय पर निर्धारित जगह पर अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुँचें, ताकि भर्ती की प्रक्रिया आसानी से और बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके।