#रोजगार
June 19, 2025
हिमाचल में हो रही बंपर भर्ती, 200 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानें कितना मिलेगा वेतन
साक्षात्कार के माध्यम से 200 पदों पर होगी भर्ती
शेयर करें:
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का आलम यह है कि एक पद के लिए सैंकड़ों अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। प्रदेश में कम होती नौकरियां प्रदेश में बेरोजगारी की दर को बढ़ा रही है। हालांकि निजी कंपनियों में लगातार भर्तियां निकल रही हैं, जिससे बेरोजगार युवाओं को कुछ हद तक राहत जरूर मिल रही है। इसी कड़ी में अब 200 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती कांगड़ा जिला के धर्मशाला में निकली है। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी केशव कुमार ने दी है।
रोजगार अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि फिल इंडिया लिमिटेड कंपनी विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है।
रोजगार अधिकारी के अनुसार फिल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के कुल 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। हालांकि यह भर्ती केवल पुरुष वर्ग के लिए ही होगी।
यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई
फिल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा भी निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 10 पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
कंपनी 200 पदों पर भर्ती के लिए 6 दिन अलग अलग स्थानों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। सबसे पहले 23 जून 2025 को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 24 जून को झंडूता में इंटरव्यू होंगे। इसी तरह से 25 जून को बरमाणा में साक्षात्कार रखे गए हैं। वहीं 26 जून को स्वारघाट में अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकेंगे। इसी तरह से 27 जून को बिलासपुर और 28 जून को नयनादेवी में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार सुबह 11 बजे साक्षात्कार के आयोजित स्थल पर पहुंच सकते हैं।
रोजगार अधिकारी केशव कुमार के अनुसार साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 17500 से 22 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा आधार कार्ड की कॉपी, शैक्षणिक व अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तथा अपना बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू और मंत्री के बीच हुई थी तीखी नोक-झोंक! शाम को बेटे ने डाली पोस्ट- क्या इस्तीफा देंगे?
इन पदों पर भर्ती की चयन प्रक्रिया फिल इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगी। साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थियों को https://eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाकर अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगिन कर फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क किया जा सकता है।