#रोजगार
March 28, 2025
भारतीय सेना में मल्टी ट्रेड भर्ती, हिमाचल के युवाओं को मिलेगा मौका; यहां जाने डिटेल
भारतीय सेना में भर्ती को मांगे आवेदन
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारती सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। दरअसल भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों में भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। बड़ी बात यह है कि इस भर्ती में आठवीं और 10वीं पास युवा भी भाग ले सकेंगे। यह भर्ती भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत निकली है।
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए प्रदेश के तीन जिला के युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला के युवा भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 तक चलेगी। युवाओं से केवल ऑनलाइन आवेदन ही मांगे गए हैं। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में सस्ती हुई बिजली, सब्सिडी को लेकर संशय बरकरार, यहां देखें नई दरें
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला के युवा इन विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए 8वीं और 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट www://joinindianarmy.nic.in पर जाकर सबसे पहले लॉग- इन करना होगा। उसके बाद आवेदन करना होगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी निदेशक कर्नल डी एस सामन्त ने दी है।
यह भी पढ़ें : ना चर्चा.. ना विरोध... और हिमाचल में 24% बढ़ गई मंत्रियों-MLA की सैलरी, जानें अब कितनी मिलेगी
सेना भर्ती कार्यालय मंडी निदेशक कर्नल डी एस सामन्त ने कहा कि अगर उम्मीदवारों को फॉर्म भरने में अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उनकी सुविधा के लिए वेबसाइट www://joinindianarmy.nic.in पर एक वीडियो लिंक भी दिया गया है। इस वीडियो लिंक को देखकर युवा आसानी से आवेदन कर सकेंगे।