#रोजगार
January 7, 2026
हिमाचल में पशु-वन-बिजली मित्र के बाद अब होगी रोगी मित्र भर्ती- जानें जिम्मेदारी और सैलरी डिटेल
1,000 रोगी मित्र यानी पेशेंट केयर असिस्टेंट किए जाएंगे नियुक्त
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में वन मित्र, पशु मित्र और बिजली मित्र के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए ‘रोगी मित्र’ की नई भर्ती होने जा रही है। राज्य सरकार ने अस्पतालों में मरीजों की सुविधा, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए इस नई व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 1,000 रोगी मित्र यानी पेशेंट केयर असिस्टेंट नियुक्त किए जाएंगे। इनमें से 500 को मेडिकल कॉलेजों में और शेष 500 को अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात किया जाएगा। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट हमीरपुर जिले से शुरू किया जाएगा, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहले चरण में रोगी मित्र सेवाएं देंगे। रोगी मित्र अस्पताल आने वाले मरीजों को उपचार और जांच से जुड़ी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में सुक्खू सरकार की फिर हुई फजीहत... इस बार 50 हजार की लगाई कास्ट, जानें क्यों
वे बुजुर्ग, दिव्यांग और गंभीर रोगियों की सहायता करेंगे, पंजीकरण प्रक्रिया में मदद करेंगे और मरीजों को संबंधित विभाग या काउंटर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा ओपीडी और इमरजेंसी में मार्गदर्शन, अस्पताल से जुड़ी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करवाना और मरीजों की सुविधा से जुड़े कार्यों में सहयोग भी उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल होगा।
सरकार द्वारा रोगी मित्रों को 15,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मरीजों की सहायता के लिए चमियाना अस्पताल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में पायलट आधार पर विशेष रोगी मित्र तैनात किए जाएंगे। इन अस्पतालों में रोगी मित्रों के लिए अलग काउंटर भी स्थापित होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में घर-जमीन खरीदना हुआ महंगा, सुक्खू सरकार ने चार गुना बढ़ा दी रजिस्ट्रेशन फीस
बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेजों में सीनियर रेजिडेंसी नीति को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसके तहत जनरल ड्यूटी ऑफिसर्स का कोटा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 66 प्रतिशत किया जाएगा, ताकि फील्ड में अनुभव रखने वाले डॉक्टरों को अधिक अवसर मिल सकें। साथ ही मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी में डाटा एंट्री ऑपरेटर्स की तैनाती, नए एमडी-एमएस कोर्स शुरू करने और डीएम-एमसीएच सुपर स्पेशलिस्ट नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है।