#रोजगार

January 2, 2026

हिमाचल में कल लगेगा रोजगार मेला, सिलेक्शन होने पर मिलेगी 23 हजार सैलरी- यहां जानें पूरी डिटेल

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं

शेयर करें:

Himachal Jobs

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, हिमाचल में बंपर भर्ती निकली है- जिसमें एक नामी कंपनी द्वारा खाली पदों को भरा जाएगा। इस सक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छी-खासी सैलरी और कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। खास बात ये है कि इस साक्षात्कार में युवाओं का चयन बिना किसी WRITTEN टेस्ट के होगा।

कितने भरे जाएंगे पद?

इस साक्षात्कार में SIS इंडिया लिमिटेड RTA, हमीरपुर द्वारा 70 पदों को भरा जाएगा। ये पद रेगुलर बेस के लिए भरे जाएंगे। इसमें सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साथ उठी 4 दोस्तों की अर्थी : 3 युवतियों संग BIRTHDAY पार्टी मनाने गया था युवक

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। साक्षात्कार में 10वीं फेल, 10वीं पास या इससे अधिक होनी चाहिए। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी है।

क्या रहेगी आयु सीमा? 

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 168cm और वजन 52 से 95kg के बीच होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी जवान बेटे की सांसें, नए साल पर परिवार को मिला जिंदगी भर का दुख

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन, कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। सिलेक्ट होने पर कंपनी की ओर से हर महीने 17,500 से 23,000 रुपये सैलरी दी जाएगी।

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-

  • इच्छुक उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
  • हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
  • इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • इच्छुक आवेदकों को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने नए साल पर घर में मारा छापा : मिला ढेर सारा चिट्टा, तस्कर गिरफ्तार

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर कल सुबह 10.30 बजे उप-रोजगार कार्यालय भोरंज परिसर में आना होगा। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • मार्कशीट
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख