#हादसा
January 2, 2026
हिमाचल : तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी जवान बेटे की सांसें, नए साल पर परिवार को मिला जिंदगी भर का दुख
नए साल के पहले ही दिन परिवार ने खोया 24 साल का बेटा
शेयर करें:

ऊना। नया साल खुशियों और उम्मीदों का पैगाम लेकर आया था, लेकिन ऊना जिले के एक परिवार के लिए साल का पहला ही दिन जिंदगी भर का गम दे गया। जिस बेटे के साथ घर में नए साल की शुरुआत की उम्मीद थी, वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर ने एक 24 वर्षीय युवक की जान ले ली और परिवार का सहारा हमेशा के लिए छीन लिया।
यह सड़क हादसा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के त्यूड़ी क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक सड़क पर तड़पता रह गया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान बहडाला गांव निवासी साहिल धीमान (24) पुत्र गोरखनाथ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार साहिल अपनी बाइक पर सवार होकर त्यूड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साहिल का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराया।
हादसे के बाद साहिल सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने न तो वाहन रोका और न ही घायल की मदद की, बल्कि मौके से भाग निकला। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उपचार के दौरान साहिल ने दम तोड़ दिया। नए साल के पहले ही दिन युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में जहां जश्न की तैयारियां थीं, वहीं अब मातम पसरा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। ASP संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।