#रोजगार

May 13, 2025

हिमाचल में खुलने जा रहे नौकरी के द्वार, लगेंगे 40 नए उद्योग- बेरोजगारी से मिलेगी राहत

हिमाचल और बाहरी राज्यों की नामी कंपनियां करेंगी निवेश

शेयर करें:

Himachal Industries

सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक विकास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में 40 नए उद्योग स्थापित होने जा रहे हैं। उद्योग विभाग को अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इन इकाइयों के शुरू होने से अनुमानित रूप से लगभग 1500 युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा।

युवाओं के मिलेगा रोजगार

उद्योग विभाग इन प्रस्तावों को जल्दी ही सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में प्रस्तुत करेगा, जहां इन्हें मंजूरी मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। नए उद्योगों में टाइल्स निर्माण, फार्मास्यूटिकल कच्चा माल, और सोलर पैनल उपकरणों से जुड़ी इकाइयों की स्थापना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति के साथ जा रही थी महिला, टैंकर ने बुरी तरह कुचला- नहीं बच पाई बेचारी

नामी कंपनियां करेंगी निवेश

हिमाचल और बाहरी राज्यों के कई बड़े उद्योग समूहों ने प्रदेश में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई है। स्थानीय उद्यमियों को हिमाचल में उद्योग लगाने के लिए अतिरिक्त मंजूरियों (जैसे कि धारा 118) की आवश्यकता नहीं होगी, जबकि बाहरी निवेशकों को जमीन लीज पर लेने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

 

प्रदेश सरकार की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी स्वीकृतियां और जरूरी एनओसी एक ही स्थान से उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे निवेश प्रक्रिया को सरल और तेज किया जा सके।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी

हर जरूरी सुविधा होगी उपलब्ध

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान लगातार निवेशकों के साथ संवाद कर रहे हैं, ताकि हिमाचल को औद्योगिक निवेश का पसंदीदा गंतव्य बनाया जा सके।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया, “राज्य सरकार निवेशकों को हर जरूरी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

BBN क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।”वर्तमान में प्रदेश में लगभग 28 हजार बड़े उद्योग संचालित हैं, जिनमें 1.5 लाख से अधिक लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। अब नए निवेश के साथ यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख