#रोजगार

October 23, 2025

हिमाचली युवाओं को विदेश में नौकरी का मौका, 100 पदों के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार

चयनित युवाओं को 50 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

शेयर करें:

Dubai Job

ऊना। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी से परेशान हो चुके युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। खास कर यह मौका उन युवाओं के लिए राहत भरा है, जो विदेश में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। विदेश में नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिलेक्ट होने वाले युवाओं को 50 हजार से अधिक वेतन मिलेगा। इन पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी है।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती

विदेश में नौकरी करने के युवाओं के सपने को जालंधर कौशल विकास निगम पूरा करने जा रहा है। जालंधर कौशल विकास निगम की ओर से आईटीवी ट्रेलर चालक के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई दूज पर घर पहुंची जवान बेटों की अर्थियां, दो परिवारों में मची चीख-पुकार

कौन से देश में मिलेगी नौकरी और कैसे

जालंधर कौशल विकास निगम इन 100 पदों को साक्षात्कार के माध्यम से भरेगा। यह सभी पद दुबई की एक कंपनी में भरे जाएंगे। यानी चयनित होने वाले युवाओं को दुबई में काम करने का मौका मिलेगा। 

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

जालंधर कौशल विकास निगम की ओर से आईटीवी ट्रेलर चालक के 100 पदों के साक्षात्कार का आयोजन हिमाचल के ऊना जिला में करेगा। ऊना जिला के हरोली में स्थित कौशल विकास केंद्र पालकवाह में साक्षात्कार 27 अक्तूबर सुबह 9 बजे से आयोजित किए जाएंगे।  चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दुबई के जेबेल अली पोर्ट में की जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

क्या बोले रोजगार अधिकारी

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हैं। 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। इन पदों पर भर्ती के लिए कंपनी ने आयु सीमा भी निर्धारित की है। अभ्यर्थी की आयु 24 से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास वैध भारतीय पासपोर्ट एवं भारी मोटर वाहन (एचएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू को बताया "कार्टून" स्केच साझा कर विवादों में घिरे, FIR की मांग

कितना मिलेगा वेतन

चयनित अभ्यर्थियों को 2250 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (लगभग 52,000 भारतीय रुपये) मासिक वेतन के साथ ओवरटाइम, आवास एवं अन्य भत्तों की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

साक्षात्कार में क्या लाएं साथ

इच्छुक अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, बायोडाटा की प्रति, वैध भारतीय पासपोर्ट, भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार में आने-जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख