#हादसा
October 23, 2025
हिमाचल : भाई दूज पर घर पहुंची जवान बेटों की अर्थियां, दो परिवारों में मची चीख-पुकार
पहाड़ी से टकराई युवकों की कार
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हिमाचल में आए दिन कई सड़क हादसे पेश आ रहे हैं- जिनमें कई लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पर एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है।
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बेटों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। आज भाई दूज के पावन त्योहार पर दोनों युवकों की घर से अर्थी उठेगी। युवकों की मौत के बाद त्योहार की खुशियों के बीच घर में मातम पसरा हुआ है। जबकि, पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।
आपको बता दें कि ये कार हादसा बीती रात सैंज घाटी के रेला गांव के पास पेश आया था। हादसे के वक्त दोनों युवक कार में सवार होकर रेला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रास्ते में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार गदोनों युवक उसमें ही फंस गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्हें गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली- वो लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों लोगों को कार से बाहर निकाला। मगर तब तक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी।
लोगों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी। हादसे की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सुशील, बेटे ने दी मुखाग्नि- नम हुई हर किसी की आंखें
मामले की पुष्टि करते हुए ASP कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि अभी हादसे के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।