#हिंदी

May 8, 2025

ऑपरेशन सिंदूर: भारत में घुसे आतंकी, अमृतसर में पाकिस्तान ने दागे रॉकेट- टुकड़े मिले 

एलओसी में गोलाबारी के बीच घुसपैठ 

शेयर करें:

Missile shells found in Amritsar

शिमला। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान सीमापार से आतंकियों को भेजने से बाज नहीं आ रहा है। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर दोनों ओर से जारी भारी गोलाबारी की आड़ में कुछ आतंकी भरत में घुस आए हैं। पुंछ के सूरनकोट में सेना इन आतंकियों को तलाश रही है। 


3 गांवों में रॉकेट के टुकड़े मिले 


इस बीच, अमृतसर के 3 गांवों में गुरुवार को रॉकेट के टुकड़े मिले। माना जा रहा है कि बुधवार देर रात पाकिस्तान की ओर से यह रॉकेट दागे गए होंगे, जिन्हें भारत की एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया। सुरक्षा एजेंसियां इन टुकड़ों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोटोग्राफर ने खराब कर दी शादी की वीडियो और तस्वीरें, महिला ने ठोका केस

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की सेना सीमापार से भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी कर रही है। गुरुवार को भी यह गोलाबारी कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर में जारी रही। पुंछ में बुधवार को LoC पर फायरिंग के चलते 15 भारतीयों की मौत हो गई थी। सेना और प्रशासन ने अब भारत के सीमावर्ती गांवों को खाली करा लिया है। इससे जानमाल के नुकसान की आशंका काफी कम हो जाएगी। 


पीएम-डोवाल की मीटिंग 


गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजित डोवाल के बीच अहम बैठक हुई है। 50 मिनट तक चली इस मीटिंग के बारे में बताया जा रहा है कि देश में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा हुई है। NSA ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अपने वैश्विक समकक्षों को जानकारी दी गई थी। संसद में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें सरकार ने सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी थी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रार्थना सभा के दौरान छात्राओं पर गिरी लोहे की रॉड, 3 स्टूडेंट्स घायल

संरा महासभा ने की शांति की अपील 


ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलोमोन यैंग ने दोनों देशों से तनाव कम करने और शांति की अपील की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच के मतभेदों का हल केवल बातचीत से ही निकल सकता है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करने की भी अपील की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख